जालंधरः रेलवे विभाग ने जारी किए ये आदेश, जाने मामला

जालंधरः रेलवे विभाग ने जारी किए ये आदेश, जाने मामला

जालंधर, ENS :   श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर अभी से भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। हालांकि 28 सितंबर यानी कल को श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। बाबा सोढल के बाहर मेला दो-तीन दिन पहले ही लग जाता है। इसके कारण मंदिर के बाहर 3-4 दिन तक रौनक लगी रहती है। हर साल लाखों श्रद्धालु अपनी मुराद मांगने के लिए इस मेले में सम्मलित होते हैं। वहीं, इसी बीच सोढल मेले को लेकर रेलवे विभाग ने चेतावनी जारी की है। दरअसल, ट्रेन ड्राइवरों के लिए विभाग ने एक शार्प लुक आऊट का कॉशन जारी किया है, ताकि हादसे से बचा जा सके। इसका मतलब ड्राइवर को ध्यान पूर्वक होरन बजाते हुए ट्रेन चलानी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि मंदिर के पास बने फाटक से रोजाना 100 से ज्यादा ट्रेन गुजरती हैं।

मगर, मेले के दौरान ट्रेनों की स्पीड 15 किलोमीटर होगी। दरअसल, बहुत से लोग शॉटकट के चक्कर में बंद फाटक को भी पार करने लगते हैं, जिससे हादसे का डर रहता है। ऐसे में रेलवे अधिकारियों ने लोगों से अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की है। बता दें कि बाबा सोढल मेले के कारण डिप्टी कमिश्नर ने रेलवे अथॉरिटी को एक पत्र लिखा है, जिसमें सोढल मंदिर के नजदीक स्थित रामनगर और चंदन नगर रेलवे फाटकों को 1 अक्तूबर तक बंद रखने को कहा गया है। इसके अलावा सोढल फाटक, टांडा फाटक और अड्डा होशियारपुर रेलवे फाटकों पर जीआरपी और आर.पी.एफ. की तैनाती की गई है। जिला पुलिस द्वारा भी फाटकों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे।