जालंधरः भारी मात्रा में सड़कों पर उतरी पुलिस, जानें मामला

जालंधरः भारी मात्रा में सड़कों पर उतरी पुलिस, जानें मामला

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर देहात पुलिस के द्वारा लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बरकरार रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान सड़कों पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रही। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 और राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग शनिवार 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। यह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे से होगी। इसे चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा। इनमें ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। एक दिन पहले ही दो चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू की नियुक्ति गई है। दोनों ने शुक्रवार 15 मार्च को पदभार संभाला है। इसके बाद आयोग के तीनों अधिकारियों ने चुनाव कार्यक्रम को लेकर बैठक की थी।