जालंधरः वाल्मीकि चौक पर पुलिस ने फड़ी लगाने वालों पर की कार्रवाई, गरमाया माहौल, देखें Live

जालंधरः वाल्मीकि चौक पर पुलिस ने फड़ी लगाने वालों पर की कार्रवाई, गरमाया माहौल, देखें Live

जालंधर, ENS: वाल्मीकि चौक पर फड़ी लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी के तहत आज वाल्मीकि चौक पर कुछ फड़ी वालों को सामान उठाकर पुलिस ने जब्त कर लिया और थाने ले गई। जिसके बाद वहां पर माहौल गरमा गया। मामला गरमाता देख मौके पर कांग्रेस नेता शैरी चड्ढा और आप विधायक रमन अरोड़ा पहुंचे। इस दौरान पुलिस द्वारा जब्त किए सामान को छुड़वाया गया।

वहीं मौके पर कांग्रेस नेता शैरी चड्ढा ने लोगों से कहा कि वह ना तो लोगों के साथ धक्का होने देंगे और ना ही धक्का सहेंगे। ऐसे में उन्होंने कहाकि पुलिस ने जितने भी फड़ी वालों का सामान जब्त किया है, उनका सामाना उन्हें वापिस दिलाया जा रहा है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा कि पुलिस ने दो अन्य लोगों का भी सामान जब्त किया है। जिसके जवाब में शैरी चड्ढा ने कहाकि वह सभी का पुलिस की कस्टडी से सामान छुड़वाकर वहां से जाएंगे।

वहीं मामले की सूचना मिलते ही चंदन ग्रेवाल मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि खाने पीने का सामान लगाने की व्यक्ति द्वारा रेहड़ी लगाई थी। जिसका पुलिस सामान लेकर आ गई। इस मामले में चंदन ग्रेवाल ने कहा कि वह गरीब लोगों के साथ धक्का नहीं होने देंगे। इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि वह सीपी स्वप्न शर्मा के साथ बात करने जा रहे है। जल्द ही गरीबी लोगों के हक को लेकर मुद्दा उठाकर उन्हें इंसाफ दिलवाया जाएगा। वहीं एक चाय वाले के स्टॉल को भी पुलिस द्वारा उठाया गया था। जिसको लेकर विवाद गरमा गया।