जालंधरः विवादों में आया Khanna Fast Food, न्यूडल्स में निकला चूहा, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

जालंधरः विवादों में आया Khanna Fast Food, न्यूडल्स में निकला चूहा, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: शहर में फास्ट फूड खाने-पीने के सामान से अजीब-अजीब चीजें निकलने के मामले सामने आ रहे है। हाल ही में शास्त्री मार्किट में नान की दुकान से छोले की सब्जी से सुंडियां निकली थी। इसके बाद माई हीरां गेट में चौमिन (नूडल्स) में बिच्छु और उसके बाद जूस के साथ दिए जाने वाले नमक में कॉकरोच निकला था। वहीं अब ताजा मामला khanna fast food से सामने आया था। जहां नूडल्स में से चूहा निकला। यह मामला शहर के माता रानी चौक पर मॉडल हाउस रोड पर घटित हुआ है। जिसके बाद परिजनों ने दुकान पर आकर काफी हंगामा किया। 

माता रानी चौक के पास घां मंडी निवासी नवीन ने बताया कि उसके बड़े भाई का बर्थडे था। उन्होंने केक काटने के बाद घर पर नूडल्स का ऑर्डर दिया। जब नूडल्स प्लेटों में डाल कर खा रहे थे तो अचानक बीच से एक चूहे का बच्चा दिखाई दिया। नवीन ने कहा कि घर में उनकी भाभी ने कुछ नूडल्स खा लिए थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि इसमें चूहा था तो उनकी सेहत बिगड़ गई। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जिसके बाद वह जब दुकान पर चूहे का बच्चा निकलने की शिकायत देने के लिए तो दुकानदार में उन्हें मामला सुलझाने के लिए कहा लेकिन पीड़ित परिवार नहीं माना। उ

न्होंने मीडिया को सूचित किया वहीं जब वहां पर मीडिया कर्मचारी पहुंचे तो उक्त दुकानदार ने अपनी दुकान को बंद कर दिया। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर दुकानदार मालिक कमल ने कहा उन्होंने न्यूडलस को पैक किया था, लेकिन पैकिंग के समय ऐसा कुछ नहीं हुआ था और उनकी दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं न्यूडलस में चूहा कैसे आया इसके बारे में उन्हें भी नहीं पता। दुकानदार ने कहा कि हो सकता है कि कहीं गलती से कोई चूहे का बच्चा आ गया हो। बताया जा रहा है कि दुकानदार ने इस मामले को खत्म करने के लिए नवीन को कहा कि जो भी घर के लोग नूडल्स खाने से बीमार हुए हैं उनके इलाज का सारा खर्च वह भरेगा।