विश्वकप के मैच की टिकट को लेकर ICC ने जारी की नई गाइडलाइन

विश्वकप के मैच की टिकट को लेकर ICC ने जारी की नई गाइडलाइन

शिमलाः आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्वकप का मैच देखने के लिए इस बार माता-पिता को अपने साथ दो साल के बच्चे का भी टिकट लेना पड़ेगा। बिना टिकट दो साल और उससे अधिक उम्र के बच्चे को स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। आईसीसी की नई गाइडलाइन में इसे शामिल किया गया है। बाकायदा, दो साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के टिकट का महत्वपूर्ण मैसेज बुक माई शो में ऑनलाइन टिकट बुक करते समय स्क्रीन पर ही हाई लाइट हो रहा है। ऐसे में जो भी माता-पिता अपने बच्चों के साथ मैच देखने जाना चाहते हैं वे पहले ही टिकट बुक कर लें। मैच के दौरान बीच में एक बार गेट के बाहर आने के बाद दर्शकों को दोबारा स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी।

आईसीसी की नई गाइडलाइन विश्वकप के मैचों के लिए चयनित क्रिकेट स्टेडियमों में प्रवेश के लिए रहेगी। विश्वकप में कुल 12 मैदानों में 58 मैचों का आयोजन किया जाएगा। दस अभ्यास मैच होंगे। विश्व कप के पांच मुकाबले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेेले जाएंगे। 7 अक्तूबर को बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला होगा। 10 को बांग्लादेश- इंग्लैंड, 17 को दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड, 22 अगस्त को भारत-न्यूजीलैंड के बीच भिंड़त होगी। अंतिम मुकाबला 28 अगस्त को न्यूजीलैंड और ऑस्टेलिया के बीच खेला जाएगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि आईसीसी की नई गाइडलाइन के तहत इस बार दो साल के बच्चे का भी टिकट खरीदना होगा।

इसको लेकर जानकारी ऑनलाइन टिकट बुक करते समय बुक माई शो कंपनी की वेबसाइट पर हाई लाइट हो रही है। नियमों के तहत मैच वाले दिन माता-पिता के साथ आए दो साल के बच्चे को बिना टिकट प्रवेश नहीं मिलेगा। मैच के दौरान एक बार स्टेडियम के बाहर आने के बाद किसी दर्शक को दोबारा स्टेडियम में प्रवेश भी नहीं मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक पहले आईपीएल और अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान देखने में आया कि जो माता-पिता अपने साथ छोटे बच्चों को ले गए थे, उन्होंने बच्चे कुर्सी पर बैठा दिए। इससे कई जगह अव्यवस्था का माहौल बना और टिकट के बावजूद कइयों को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। बताया जा रहा है कि इसी स्थिति को देखते हुए इस बार आईसीसी ने बच्चों के लिए टिकट जरूरी किया है।