जालंधरः बस स्टैंड के पास गोलियां चलने के मामलें में ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

जालंधरः बस स्टैंड के पास गोलियां चलने के मामलें में ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: बस स्टैंड के पास रिक्की ट्रैवल एजेंट की गाड़ी पर गोलियां चलने के मामले में ज्वाइंट कमिश्नर (DCP) संदीप शर्मा का बयान सामने आया है। संदीप शर्मा ने बताया कि बस स्टैंड के सामने रिकी इमीग्रेशन के मालिक इंद्रजीत की गाड़ी पर बाइक सवार हमलावार गोलियां चलाकर फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इंद्रजीत को थ्रेट की कॉल आई थी, जिसको लेकर आज हमलावारों द्वारा गाड़ी पर गोलियां चलाई गई। पुलिस अधिकारी ने कहाकि अभी फिरौती की बात सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि उक्त हमलावार उनसे बात का ही कह रहे थे।

संदीप शर्मा ने कहा कि इस मामले में बरामद हुए कागज पर कुछ राशि लिखी हुई थी। लेकिन अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। संदीप शर्मा ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इंद्रजीत के मुताबिक उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावारों द्वारा 3 गोलियां चलाई गई थी। संदीप शर्मा ने कहा कि शुरुआती जांच में लगता है कि उन्हें डराने की नीयत से हमलावारों द्वारा गोलियां चलाई गई। पुलिस अधिकारी ने कहाकि उनकी टीम ने एक खोल बरामद किया है। उन्होंने कहाकि मामले की जांच के बाद ही इस मामले के बारे में कुछ कहा जा सकता है। 

वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर कुछ देर पहले रिकी ट्रैवल एजेंट के मालिक इंद्रजीत का बयान सामने आया था। मीडिया से बातचीत दौरान पीड़ित ने बताया कि उनका रिक्की ट्रैवल एजेंट का काम है और गोलियां चलने के दौरान वह दफ्तर में बैठे हुए थे। पीड़ित का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। वहीं दूसरी ओर गोलियां चलने की सूचना मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने कागज पर लिखकर उनसे पैसों की डिमांड की है। इंद्रजीत ने कहा कि पर्ची पर कोई कौशल चौधरी नामक व्यक्ति का नाम लिखा हुआ है।