पंजाबः स्कूलों को बंद किए जाने वाले आदेश पर प्रशासन ने लिया एक्शन, देखें वीडियो

पंजाबः स्कूलों को बंद किए जाने वाले आदेश पर प्रशासन ने लिया एक्शन, देखें वीडियो

बठिंडा : पंजाब के सीएम भगवंत मान की बठिंडा में होने वाली रैली से पहले सरकार का एक्शन देखने को मिला है। दरअसल, इस रैली को लेकर मोड मंडी के सभी स्कूलों को बंद किए जाने के आदेश जारी किए गए। दरअसल, मौड़ मंडी में रविवार को होने जा रही विकास क्रांति रैली को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी शिवपाल गोयल की ओर से अपने स्तर छह स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर देने पर डीसी शौकत अहमद परे ने उन्हें शोकाज नोटिस जारी कर दिया है। डीसी की फटकार के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने छुट्टी का जारी किया गया आदेश वापस ले लिया। अब शनिवार को यह सभी स्कूल आम दिनों की तरह ही खुलेंगे और पीटीएम भी होगी।

बता दें कि रविवार को मौड़ में रविवार को आम आदमी पार्टी की ओर से विकास क्रांति रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी शिवपाल गोयल ने मौड़ मंडी के छह सरकारी स्कूलों में यह कहते हुए छुट्टी का एलान कर दिया कि वहां पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की स्कियोरिटी के रहने की व्यवस्था की जानी है। इस चिट्ठी की चौतरफा आलोचना हो रही थी। क्योंकि इससे जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होनी थी, वहीं शिक्षा विभाग की तरफ से शनिवार को प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में मेगा पेटीएम का भी आयोजन किया जा रहा है। इस चिट्टी का जिले के डीसी शौकत अहमद परे की ओर से भी कड़ा संज्ञान लिया गया।

डीसी शौकत अहमद परे ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने स्तर पर ही यह आदेश जारी किया था। उसने अपने किसी भी वरिष्ठ अधिकारी से सलाह मश्विरा नहीं किया। जबकि शनिवार को मेगा पीटीएम भी है। अब जिला शिक्षा अधिकारी ने अपना छुट्टी का आदेश वापस ले लिया है। डीसी ने बताया कि उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को शो काज नोटिस जारी कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी बठिंडा की तरफ से बिना पूछे ही यह आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके चलते बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर ने जहां जिला शिक्षा अधिकारी से इस मामले में जवाब तलब किया है, वहीं उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।