जालंधरः 16 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल, केबिनेट मंत्री निज्जर ने किया ऐलान

जालंधरः 16 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल, केबिनेट मंत्री निज्जर ने किया ऐलान
जालंधरः 16 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल

जालंधर/वरुणः  गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आज कैबिनेट मिनिस्टर इंद्रबीर सिंह निज्जर पहुंचे। उनके द्वारा आजादी के 75 वे वर्षगांठ के मौके पर ध्वजारोहण किया। इस मौके विधायक रमन अरोड़ा, शीतल अनुराग, एडीजीपी अर्पित शुकला और प्रशासन के अन्य सभी अधिकारी मौजूद थे।

अपने भाषण में मंत्री निज्जर बोले कि आप सरकार वायदे पूरे करने के लिए वचनबद्ध है। इसी के साथ उन्होंने 16 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का ऐलान किया। केबिनेट मंत्री ने तत्पश्चात मोहल्ला क्लीनिकों का रस्मी उद्धघाटन किया। आज वेस्ट हल्के में राजन कॉलोनी व  कबीर विहार, आदमपुर विधानसभा हल्के में अलावलपुर व पासला, नूरमहल नजदीक फरवाला तथा महितपुर के रसूलपुर में कुल 6 क्लीनिकों को जनता को समर्पित किया गया।

उधर, चंडीगढ़ में भी सभी सरकारी और निजी स्कूल कल यानी 16 अगस्त को बंद रहेंगे। यूटी सरकार ने आज इसकी घोषणा की। यूटी प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित के निर्देशानुसार, चंडीगढ़ के सभी सरकारी और निजी स्कूल 16 अगस्त (मंगलवार) को बंद रहेंगे।