जालंधरः सिविल अस्पताल में MLA के एक्शन के बाद कैंटीन हुई बंद, देखें वीडियो

जालंधरः सिविल अस्पताल में MLA  के एक्शन के बाद कैंटीन हुई बंद, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा ने सिविल अस्पताल को 4 दिन पहले औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कैंटीन में गंदगी देखकर वह भड़क उठे। दरअसल, वहां पर कई खामियां पाई गईं। जिसके बाद विधायक ने मामले में कार्रवाई करवाने के लिए कहा था। वहीं इस मामले को लेकर देर रात थाना 4 प्रभारी ने कैंटीन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कैंटीन को बंद करने के आदेश दिए। जिसके चलते आज सुबह से सिविल अस्पताल की कैंटीन बंद पड़ी हुई है।

बता दें कि विधायक अरोड़ा द्वारा सिविल अस्पताल की औचक चैंकिग के दौरान एक पानी की टंकी में शराब की खाली बोतलें बरामद की गईं। जिसके बाद विधायक कैंटीन में गए। जहां देखा कि वहां पर घरेलू सिलेंडर इस्तेमाल किया जा रहा था। जहां उन्होंने कैंटीन चलाने वाले को फटकार भी लगाई थी। इस दौरान सिविल अस्पताल की सबसे बड़ी कैंटीन में खाद्य पदार्थों की चेकिंग की तो इस दौरान वहां पर कुछ बैन सामान भी पाया गया। जिसके चलते इस संबंध में आला अफसरों को कार्रवाई के लिए भी कहा था।