जालंधरः चंदन ग्रेवाल सहित अन्य समुदायों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें Live

जालंधरः चंदन ग्रेवाल सहित अन्य समुदायों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें Live

जालंधर, वरुण/हर्षः एससी स्टूडेंट्स को अभी तक स्कॉलरशिप ना मिलने के मामले में आज प्रधान चंदर ग्रेवाल, टाइगर फोर्स के अजय खौंसला और रविदास टाइगर फोर्स जस्सी तल्हन प्रशासन के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी मीटिंग डीसी, एडीसीपी अंकुर गुप्ता के साथ थी। जहां वाल्मीकि समुदाय का आरोप है कि उनके साथ मीटिंग में सही रवैय्या नहीं अपनाया गया। जिसके बाद वाल्मीकि समुदाय में रोष पाया जा रहा है। इस दौरान वाल्मीकि समुदाय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर गया है। वाल्मीकि समुदाय का कहना है कि हमारी सुनवाई नहीं की जा रही। उनकी मांग की है कि थाना बारदारी के एसएचओ और एसीपी रैंक के पुलिस अधिकारी को सस्पेंड करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि हम पुलिस अधिकारी जगमोहन से भी मिल चुके है। लेकिन उनका कहना है कि एसएचओ सस्पेंड करना उनके हाथ में नहीं है। ये सीपी कुलदीप चाहल के हाथ में है, लेकिन वह उनसे मिलने का समय नहीं दे रहे। उन्होंने कहा अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम मीटिंग करके अगली रणनीति तैयार करेंगे। वाल्मीकि समुदाय का कहना है कि दो दिन पहले आज मीटिंग के लिए समय दिया गया था। लेकिन प्रशासन द्वारा उनके लिए जो रवैय्या अपनाया गया था वह सही नहीं था। जिसके कारण उनमें भारी रोष पाया जा रहा है। इस हंगामें के बाद दोबारा मीटिंग के लिए प्रशासन ने बुला लिया है। अब देखना यह है कि क्या प्रशासन एससी समुदाय की सुनवाई पर एसएचओ और एसीपी रैंक के अधिकारी पर कोई सख्त कार्रवाई करेंगा या नहीं।