जालंधरः CM मान ने 410 हाईटेक पुलिस वाहनों को दी हरी झंड़ी, देखें Live

जालंधरः CM मान ने 410 हाईटेक पुलिस वाहनों को दी हरी झंड़ी, देखें Live

जालंधर/दीप कुमार: सीएम भगवंत सिंह मान आज फिल्लौर में स्थित पंजाब पुलिस अकादमी (PPA) पहुंचें। जहां उन्होंने हाईटेक 410 पुलिस वाहनों के हरी झंडी दी। बताया जा रहा है कि महिला सुरक्षा के लिए अलग गाड़ियां तैनात की गई है। इस प्रोग्राम में जालंधर में डीजीपी गौरव यादव भी मौजूद रहे। जहां भारी मात्रा में पुलिस कर्मी मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुबह से ही डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल और एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर अपनी अपनी टीम के साथ सुरक्षा को लेकर फील्ड में हैं। एसएसपी भुल्लर ने सभी अधिकारियों को चौकन्ना रहने के आदेश दिए हैं। 

इस दौरान सीएम भगवंत सिंह ने कहा कि पिछली सरकारों ने गाड़ियां तो खरीदी, मगर वह गाड़ियां सिर्फ एसएसपी या बड़े अधिकारियों को दी जाती थीं। जब उनसे उक्त गाड़ी खराब हो जाती थी तो वही गाड़ियां नीचे अधिकारियों को दी जाती थीं। जब तक वह गाड़ी एसएचओ तक पहुंचती थी, तब तक उनके बुरे हाल हो चुके होते थे। उन्होंने कहा कि उनका कहने का मतलब यह है कि जिस अधिकारी ने नशा तस्करों और गैंगस्टरों का पीछा करना है, उसके पास उन्हें पकड़ने के लिए गाड़ी तक नहीं है।

इसी के चलते डीजीपी को मैंने इसी शर्त पर गाड़ियां खरीदने को कहा था कि यह गाड़ियां एसएचओ लेवल के अधिकारियों को ही दी जाएंगी जो कि अपना काम ढंग से कर सकें। पंजाब सीएम भगवान सिंह मान ने कहा कि पंजाब की सबसे बड़ी चुनौती लॉ एंड ऑर्डर को संभालना है। लॉ एंड ऑर्डर में सबसे अहम कड़ी थाना प्रभारी होते हैं। मगर, उन्हीं के पास न तो वाहन ढंग के हैं और न ही औजार। जिसके चलते सबसे पहले बदनामी का पत्र भी थाना प्रभारी ही बनते हैं। इन सभी बातों को मुख्य रखते हुए आज यह गाड़ियां थाना प्रभारी को दी जा रही हैं। कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी।