जालंधरः अल्फा इंडस्ट्री में चोरों ने ताले तोड़ चुराए लाखों रुपए

जालंधरः अल्फा इंडस्ट्री में चोरों ने ताले तोड़ चुराए लाखों रुपए

जालंधरः अल्फा इंडस्ट्री में चोरों ने ताले तोड़ चुराए लाखों रुपए

जालंधर (वरुण): महानगर में एक बार फिर से क्राइम की वारदातें बढ़नी शुरू हो गई है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि रोजाना चोरी, लूटपाट की वारदातों के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला गुज्जा पीर से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने रात को गुज्जा पीर रोड पर स्थित एक सेनेटरी का सामान बनाने व बेचने वाली फर्म अल्फा इंडस्ट्री के ताले तोड़ कर जहां गल्ले में पड़ा कैश उड़ा लिया वहीं पर चोर पीतल की तैयार टूटियां व अन्य सेनेटरी का सामान भी चोरी कर ले गए। 
पीड़ित अल्फा इंडस्ट्री के मालिक धीरज जैन ने बताया कि चोरों ने इंडस्ट्री से करीब साढ़े चार लाख रुपया कैश चोरी किया है जबकि साढ़े आठ लाख के बीच वह सामान चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि चोरों ने ताले तोड़कर पहले गोदाम से ही चोरी की है। जब कि अंदर ही एक अन्य गोदाम भी था। उसके भी ताले तोड़ने की कोशिश की। लेकिन उन्हें वह तोड़ नहीं पाए। अन्यथा वहां से वह कीमती सामान चुरा कर ले जा सकते थे। 

मालिक ने बताया उन्होंने खुद साढ़े चार लाख रखा था कैश, चोरों ने चुराया

इंडस्ट्री मालिक ने बताया कि उनका सेनेटरी का होल सेल का बिजनेस है। पिछले कल उन्होंने जो सामान बेचा था उसका करीब साढ़े चार लाख कैश उन्होंने खुद स्टोर के गल्ले में रखा था। चोर कैश चोरी करके ले गए हैं। इसके अलावा पीतल-ब्रास इत्यादि की तैयार महंगी टूटियां व अन्य सेनेटरी का महंगा सामान चोरी करके ले गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी मोटा-मोटा हिसाब बारह लाख के करीब की चोरी का लग रहा है। अभी वह स्टोर में स्टाक को चेक कर रहे हैं औऱ बुक्स के साथ मिला रहे हैं। इसी बीच उन्होंने कहा कि पुलिस को भी चोरी के बारे में सूचित कर दिया है। पुलिस भी जांच के लिए स्टोर में पहुंच रही है।