जालंधरः सीएम मान ने किए कई बड़े ऐलान, शहर वासियों को दी बड़ी राहत, देखें वीडियो

जालंधरः सीएम मान ने किए कई बड़े ऐलान, शहर वासियों को दी बड़ी राहत, देखें वीडियो

जालंधर/वरुण: वेस्ट हलके से सुशील रिंकू को लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद सीएम भगवंत मान ने कैबिनेट मीटिंग के बाद बड़े ऐलान किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक सुशील रिंकू ने बतौर एमपी शपथ उठाई नहीं है और राज्य सरकार द्वारा जालंधर शहर को चमकाने के लिए 95 करोड़ 16 लाख रुपप नगर निगम को जारी कर दिए गए है। आदमपुर सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है, जो सितंबर से पहले बनकर तैयार होगी।

आदमपुर रोड को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए उन्होंने कहा, हम आज से इसका काम शुरू कर रहे हैं जो दिसंबर से पहले पूरा जो जाएगा। नकोदर से जंडियाला तक 17.46 किलोमीटर लंबी सड़क भी बनेगी। जालंधर की जनता ने आम आदमी पार्टी को जो साहस दिया है, उसे किसी मुद्रा में नहीं आंका जा सकता। आबकारी विभाग में 18 नए पद (रिक्तियां) निकालने की तैयारी है। राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल, कॉलेज पटियाला, फार्मेसी की शुरुआत की जाएगी। जो कि होशियारपुर विश्वविद्यालय के तहत चलेंगी। 

सीएम मान ने इसके अलावा माल पटवारी के ट्रेनिंग की समयावधि डेढ़ साल के बजाय एक साल कर उसे नौकरी के प्रोबेशन पीरियड में जोड़े जाने का फैसला भी किया है। उन्होंने कहा कि माल पटवारी की ट्रेनिंग करीब डेढ़ की होती थी लेकिन यह समय कर्मचारियों के प्रोबेशन पीरियड में नहीं गिना जाता था। लेकिन अब पंजाब सरकार ने ट्रेनिंग एक साल कर इस समय को प्रोबेशन पीरियड में गिने जाने का फैसला किया है। मान ने कहा कि आगामी दिनों में भर्ती होने वाले माल पटवारियों को यह छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि रेवेन्यू विभाग में काफी रिटन रिकॉर्ड होता है, एक छोटी गलती भी बड़ी बड़ी फर्द में अंतर ला देती है। इस कारण ट्रेनिंग आवश्यक है। सीएम मान ने कहा कि पशुपालन विभाग के 497 सफाईकर्मी न्यूनतम वेज ले रहे थे। कुछ सफाईकर्मियों को तो केवल 6 हजार रुपए वेतन ही मिल रहा था। लेकिन अब सभी 497 सफाई कर्मचारियों को एक समान वेतन दिया जाएगा।

सीएम मान ने कहा कि उन्होंने पीएयू मास्टर कैडर के विज्ञानिकों को यूजीसी के अनुसार वेतन स्केल दिया था। अब गडवासू, लुधियाना के अध्यापक या उनके समान कैडर/स्टाफ के कर्मचारियों को भी यूजीसी के संशोधित स्केल के दायरे में लाया गया है। उन्होंने कहा कि अगली बारी पीटीयू की है, जिनके पक्ष में फैसला लिया जाएगा। सीएम मान ने कहा कि मानसा गोबिंदपुरा में बिजली के लिए जमीन एक्वायर की गई थी। लेकिन लंबे समय तक उस पर कुछ नहीं किया जा सका। पंजाब सरकार ने अब इस जमीन पर सोलर एवं रिन्यूएल एनर्जी के लिए मंजूरी दी है। इस जमीन पर रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट लगाया जाएगा।