मां-बाप ने की बेटे की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

मां-बाप ने की बेटे की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

लैलूंगाः पुलिस ने बेटे की हत्या के आरोप में दंपति को गिरफ्तार किया है। 6 अप्रैल को लैलूंगा के लोहडापानी में एक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला था। 18 साल के टेकमणी पैकरा की मौत की वजह एक्सीडेंट बताई गई थी। उसके मामा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवक 11वीं का छात्र था। वह कोतबा के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हत्या की मंशा से की गई चोट की बात सामने आई तो पुलिस की जांच शुरू हुई। अफसरों की सूझबूझ से हत्या का खुलासा हुआ। अब पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में उसके मां-पिता को गिरफ्तार किया है। टेकमणी छुट्‌टी में घर आया था। वह अक्सर बाइक लेकर घूमने निकल जाता था।

5 अप्रैल को देर तक घूम कर घर लौटा तो उसकी मां करमवती पैकरा ने कहा आवारागर्दी करता है, पढ़ाई करो। इससे टेकमणी अपनी मां से उलझ गया। पिता कुहरू सिंगार ने वहीं खड़ा था। उसने बेटे को मां से तमीज से बात करने की नसीहत दी। उसके बाद टेकमणी अपने पिता से झगड़ने लगा। कुहरू ने डंडा उठा कर उसके सिर पर मारा, उसकी मौत हो गई। दंपति को लगा कि वे पकड़े जाएंगे। दोनों ने बेटे के शव को बोरे डाला और घसीटते हुए घर के नजदीक कच्ची सड़क पर ले गए और शव फेंक दिया। पुलिस को सूचना मिली जांच हुई।

सड़क पर शव और बाइक पड़ी मिली। इससे पुलिस को हादसे पर संदेह हुआ।हादसे के बाद आमतौर पर जिस तरह बॉडी और बाइक पड़ी मिलती है, यहां कुछ अलग दिखा। पुलिस को लगा कि बाइक सड़क पर लाकर रखी गई है और उसमें तोड़फोड़ की गई है। वहीं शव भी दूसरे तरीके से पड़ा मिला था। पुलिस ने तब कुछ नहीं कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दंपती से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या कर शव फेंकने की बात मानी। दंपति रिमांड पर जेल भेजे गए हैं।