जालंधरः SBI बैंक के बाद चोरों ने PNB को बनाया निशाना

जालंधरः SBI बैंक के बाद चोरों ने PNB को बनाया निशाना

जालंधर, ENS: फिल्लौर में गत दिन चोरों ने एसबीआई बैंक को निशाना बनाया था। हालांकि वहां चोर वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे और अपने औजार वहीं छोड़कर भाग गए। वहीं आज लांबड़ा बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां बैंक की ब्रांच के साथ एटीएम मशीन को कटर के साथ काटकर चोरी करने की कोशिश की गई। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह सड़क सर 3 बजे 4 युवक काले रंग की कार से बैंक पहुंचे तथा पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले बैंक के शटर के ताले को कटर के साथ काटा उसके बाद अंदर घुसकर सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया। सीसीटीवी कैमरा पर स्प्रे करने के बाद कैमरा की तारे काट दी गई।

इसके बाद चोरों ने एटीएम मशीन की लोहे की बनी परत को काट दिया। बताया जा रहा है कि कटर चलने की आवाज सुनते ही चौकीदार प्रेम कुमार उठा और शोर मचाने लगा। जिसके बाद चोर काले रंग की कार में बैठकर नकोदर की तरफ फरार हो गए। चौंकीदार ने घटना की सूचना थाना लांबड़ा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि एटीएम से चोरी होने की कोशिश की गई है लेकिन बैंक अधिकारियों के आने के बाद ही इस बारे पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है। सूचना मिलने के बाद डीएसपी करतारपुर पलविंदर सिंह पुलिस पार्टियों सहित मौके पर पहुंचे तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है। बता दें कि देहात हलके में पिछले 3 दिनों में 2 बैंकों को चोरों द्वारा निशाना बनाया जा चुका है। हालांकि दोनों वारदातों में चोर नाकाम रहे।