पंजाबः गैंगस्टरों में चली गोलियों की CCTV फुटेज आई सामने, देखें वीडियो

पंजाबः गैंगस्टरों में चली गोलियों की CCTV फुटेज आई सामने, देखें वीडियो

लुधियानाः हाबड़ा रो़ड़ पर स्थित प्रतापपुरा में सोमवार अल सुबह 3.30 बजे गैंगस्टरों में ताबड़तोड़ गोलियां चलने के मामले में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें दोनों गैंगस्टरों के द्वारा गोलियां चलाई जा रही है। सूरज प्रकाश उर्फ बब्बू अपने दोस्त जगराओं के रहने वाले हरप्रीत के साथ बाइक पर था। प्रताप सिंह वाला में डेयरियों के बाहर स्कॉर्पियो सवार आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। स्कॉर्पियो में करीब 7 से 8 लोग सवार थे। उन लोगों ने आते ही दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। 

सूरज और हरप्रती ने इधर-उधर भागकर बचना चाहा, लेकिन उन लोगों ने सूरज की कनपटी पर गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक गोली हरप्रीत के फेफड़े में लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। बीते दिन गैंगवार में मारा गया सूरज प्रकाश उर्फ ​​बब्बू और 9 महीने पहले मारे गए गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह उर्फ ​​सुक्खा बाड़ेवालिया जिगरी यार था। दोनों ही गैंगवार के दौरान मारे गए। सुक्खा 8 मई 2023 को मारा गया। उसकी मौत के बाद उसका दोस्त सूरज काफी समय फरार रहा। सूरज के साथ गैंगवार में हरप्रीत गोली लगने से घायल हुआ है। जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि हरप्रीत के फेफड़ों को पार करते हुई गोली रीड की हड्‌डी में फंस गई। उसने एक वीडियो भी पोस्ट की थी, जिसमें उसने थाना हैबोवाल के एसएचओ पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। मृतक सूरज सुक्खा बाड़ेवालिया हत्या केस में इकलौता गवाह था। सूरज की प्रताप सिंह वाला में स्कार्पियों सवारों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी, जबकि सूरज का साथी हरप्रीत सीएमसी अस्पताल में दाखिल है। बीते दिन हरप्रीत को करीब 10 से अधिक बोतलें खून की डॉक्टर चढ़ा चुके हैं, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुक्खा बाड़ेवालिया की हत्या करने वाले बदमाशों ने ही फायरिंग की है।

2023 मई महीने में जोगिंद्र कॉलोनी में सुक्खा बाड़ेवालिया की उसके ही पुराने साथी रोहित ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। रोहित को भी एक गोली लगी थी। इस हादसे के दौरान सूरज भी सुक्खा के साथ था, जो गोलियां चलाने के बाद फरार था। पुलिस ने सुक्खा की हत्या के मामले में दूसरे आरोपियों के साथ-साथ सूरज को भी नामजद किया हुआ था। इसके बाद सूरज ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड की थी, जिसमें उसने कहा था कि रोहित ने ही गोलियां चलाई हैं। अगर, वह मौके पर गोलियां न चलाता तो रोहित व उसके साथी उसे भी मार देते। सूरज ने पुलिस पर उसे झूठा फंसाने के आरोप लगाए थे। सूरज करीब 9 महीने से पुलिस गिरफ्त से बाहर था।