जालंधरः लूटपाट के मामलों में 5 गिरफ्तार

जालंधरः लूटपाट के मामलों में 5 गिरफ्तार

जालंधर, ENS: देहात में लूटपाट और चोरी की वारदातों के खिलाफ एसएसपी मुखविंदर भुल्लर के आदेशों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरनवीर सिंह निवासी अठोला, गोविंदा निवासी अठोला, नवजीवन निवासी थाना सदर कपूरथला और जसप्रीत निवासी टॉवर एन्क्लेव के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए थाना लांबड़ा प्रमुख इंस्पेक्टर जतिंदर कुमार ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सुभाष कुमार पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान गांव सतीपुर से गांव गिल्ला की ओर जा रहे थे। जहां गुलाम महाद्दीन बराड़ निवासी गांव कच्चामा थाना करालपुरा ने शिकायत दी थी कि वह कपड़े बेचने का काम करता है। इस दौरान उसे 3 बाइक सवार युवकों ने रोक लिया और उसके कब्जे से उन्होंने 2600 रुपए छीन लिए। उन्होंने कहा कि लुटेेरो के भागने के दौरान उनकी वहां पर व्यक्ति के साथ टक्कर हो गई। इस घटना के दौरान वह सड़क पर गिर गए। जिसके बाद पीड़ित द्वारा शोर मचाए जाने पर लोगों ने लुटेरों को काबू कर लिया।

पुलिस ने मौके से आरोपियो को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 2 तेजधार हथियार, 2 बाइक, 5 फोन बरामद किए है। इसी तरह थाना लांबड़ा के एएसएआई नरिंदर कुमार को सूचना मिली थी कि जसप्रीत चोरी की बाइक को बेचने के लिए नकोदर रोड़ की ओर जा रहा है। जहां उन्होने गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी के दौरान आरोपी को रोककर तालाशी लेनी की कोशिश की। इस दौरान वह पुलिस को देखकर वापिस भागने लगा और बाइक का बैलेंस बिगड़ने के कारण वह सड़क पर गिर गया। जिसके बाद पुलिस जांच की तो पता चला कि वह चोरी की बाइक थी। इस दौरान सख्ती से पूछताछ के दौरान एक अन्य बाइक बरामद हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी के साथ नाबालिग को काबू किया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग को उन्होंने सुधार घर में भेज दिया है।