पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी आपस में भिड़े कांग्रेस नेता, देखें वीडियो

पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी आपस में भिड़े कांग्रेस नेता, देखें वीडियो

नवांशहरः बलाचौर में कांग्रेस पार्टी की ओर से 2024 मिशन लोकसभा चुनाव के तहत श्री आनंदपुर साहिब सीट के लिए पार्टी के वर्करों और नेताओं की एक विशेष मीटिंग रखी गई थी। इस मीटिंग में पार्टी वर्कर आपस में उलझ गए। जिससे एक बार फिर से पार्टी के नेताओं में चल रहा अंतर कलह देखने को मिला है। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि पार्टी के नेता तथा वर्कर आपस में बहस करते हुए दिखाई दे रहे है।

कांग्रेस पार्टी के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव और मनीष तिवाड़ी ने पार्टी वर्करों तथा नेताओं को चुप करवाया। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि बलाचौर से कांग्रेस पार्टी के यूथ अध्यक्ष वरिंदर ढिल्लो के समर्थक तथा श्री आनंदपुर साहिब के पार्टी वर्करों की आपस में धक्का मुक्की भी हुई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए श्री आंनदपुर साहिब के कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ अन्य वर्कर भी उनके हल्के से आए हुए थे। जिन्होंने आरोप लगाया है कि यह वो वर्कर है जिन्होंने कभी कांग्रेस को वोट नहीं दी थी। जिसका उनकी ओर से विरोध किया गया है।

इस दौरान उन्होंने मनीष तिवारी को भी आगामी चुनाव में टिकट दिए जाने का विरोध किया है। उनका आरोप है कि जब भी उनके साथ किसी काम को लेकर बात की गई तो वह अपने लुधियाना के पीए से बात करने के लिए कह देते है। लोगों ने उन्हें देकर नेता चुना है, ऐसे में वह लुधियाना में उनके पीए से क्यों बात करेंगे। वहीं बरिंदर ढिल्लों का कहना है कि कई बार बाते ठंडी रखने को लेकर जोश रखना होता है। उन्होंने कहा कि आपस में दो ग्रुपों को लेकर विवाद था।  मामले को सुलझा लिया गया है।