जालंधरः अवैध हथियारों सहित 2 गिरफ्तार, इस गैंग से है आरोपी की दुश्मनी, देखें वीडियो

जालंधरः अवैध हथियारों सहित 2 गिरफ्तार, इस गैंग से है आरोपी की दुश्मनी, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेशों पर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह , एसीपी डिटेक्टिव परमजीत सिंह की अगुवाई में शरारती अनंसरों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि उनकी टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से अवैध 3 वेपन .32 बोर के 2 पिस्टल, एक 315 बोर का देसी कट्टा बरामद किया है। काबू किए आरोपियों के नाम आकाशदीप उर्फ आकाश पुत्र हरिंदर सिंह निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, गुरविंदर सिंह उर्फ मल्ली पुत्र सतनाम सिंह निवासी न्यू दशमेश नगर जालंधर के रूप में हुई है। 

डीसीपी विर्क ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने पटेल चौंक पर नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आकाशदीप कुछ समय पहले जेल से कत्ल के केस से बाहर आया था। जिसके बाद अवैध हथियार है। जिस पर पहले भी कई मुकद्दमें दर्ज है। जो आज भी दाना मंडी शैड के नीचे अवैध हथियार लेकर खड़ा है और किसी का इंतजार कर रहा है। यदि इसी समय वहां पर रेड की जाए तो आकाशदीप को अवैध हथियार सहित काबू किया जा सकता है।

जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड की। इस दौरान आकाशदीप की तालाशी के दौरान 2 पिस्टल .32 बोर, 2 जिंदा रौंद बरामद हुई। जिसके बाद उक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना 2 की पुलिस ने मुकद्दमा नंबर 158 के तहत अ/ध 25-54- आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद आकाशदीप से पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार करके एक देसी कट्टा 315 बोर, 3 जिंदा रौंद बरामद किए। जांच में पता चला है कि आरोपी की दुश्मनी फतेह गैंग से चल रही है। इसलिए रजिंश के चलते वह अपने पास अवैध हथियार रखता है। पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी ताकि यह पता चल सके कि ये दोनों पहले कहां कहां वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।