जालंधरः 3 किलों हेरोइन, 78 हजार की ड्रग मनी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

जालंधरः 3 किलों हेरोइन, 78 हजार की ड्रग मनी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

जालंधर, ENS: देहात के एसएसपी मुखविंदर भुल्लर द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत भारी मात्रा में हेरोइन भरामद की है। सब इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह की टीम ने थाना नकोदर की पुलिस ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 3 किलो 2 ग्राम हेरोइन, 78 हजार रुपए की ड्रग मनी, बिना नंबरी बुुलेट और 4 फोन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगदेव सिंह निवासी गांव मेनवां थाना सदर कपूरथला और गुरजोत सिंह निवासी आजाद नगर, नकोदर के रूप में हुई है। डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम के सब इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान गांव वीर फाटक के नजदीक मौजूद थे।

इस दौरान उन्होंने गुप्त मिली थी कि बिना नंबरी बुलेट पर सवार होकर 2 युवक नशे की सप्लाई देने के लिए नकोदर एरिया की ओर आ रहे है। जहां उनकी टीम ने गांव वीर के पास गांव माहुवाल की ओर जाती सड़क पर आरोपी जगदेव और उसके साथी गुरजीत को रोककर तालाशी ली। तालाशी दौरान जगदेव की जैकेट से 502 ग्राम हेरोइन और पीछे बैठे आरोपी गुरजीत के बैग में से 2 किलों 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी गुरजीत सिंह के खिलाफ 2017 में थाना कपूरथला में धारा 188 के तहत मुकद्दमा दर्ज हुआ था और वह उसमें भगौड़ा चल रहा था। पुलिस ने बताया कि 10 दिन पहले गुरजीत के मामा राकेश एसटीएफ की टीम 5.5 किलो ग्राम की टीम ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हेरोइन के साथ 78 हजार रुपए की ड्रग मनी और 4 फोन बरामद किए। पुलिस आरोपियों कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेंगी ताकि पूछताछ में और खुलासे हो सके।