प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब और हरियाणा CM आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा

प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब और हरियाणा CM आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा

चंडीगढ़ः किसानों उग्र प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस की ओर से पंजाब और हरियाणा के सीएम के आवास के बाहर बड़े पैमाने पर बैरिकेडिंग की गई है। एमएलए होस्टल स्थित भाजपा दफ्तर के बाहर भी बैरिकेडिंग की गई है। वहीं एआईजी मनीषा चौधरी ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने पंजाब से लगी सभी सीमाओं पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।

किसान शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं और उन्हें कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। हमें जानकारी मिली कि किसान विरोध स्थल पर भारी मशीनरी लेकर आए हैं और हमने पंजाब पुलिस से ऐसी मशीनरी को अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया है। हम किसानों से फिर से अपील करते हैं कि वे विरोध स्थल पर भारी मशीनरी न लाएं। वे अपनी मांगों के संबंध में हमें ज्ञापन सौंप सकते हैं... हम पंजाब पुलिस के साथ नियमित संपर्क में हैं और उनके साथ जानकारी साझा कर रहे हैं।