इग्नू की परीक्षाएं शुरू: डॉ मीता शर्मा

इग्नू की परीक्षाएं शुरू: डॉ मीता शर्मा

ऊना/ सुशील शर्माः राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना स्थित इग्नू केंद्र 1109 की समन्वयक प्रभारी डा. मीता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं दोनों सत्रों में पहली जून 2023 से शुरू हो गई है, जोकि सात जुलाई 2023 को समाप्त होंगी। इग्नू द्वारा पात्र विद्यार्थियों को हॉल टिकट जारी किए जा चुके है। हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके है।

परीक्षा केंद्र पर परीक्षाएं बहुत व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। डॉ मीता ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंच जाएं और इग्नू द्वारा जारी आईडी कार्ड और हॉल टिकट साथ लेकर आएं। यदि किसी छात्र के पास प्रवेश-पत्र नहीं होगा तो उसका नाम परीक्षार्थी सूची, उपस्थिति सूची में अंकित है तो छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी जाएगी। परीक्षा के दौरान इग्नू विवि या सरकार की ओर से जारी वैद्य पहचान-पत्र उनके पास होना चाहिए। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है। परीक्षा संबंधित जानकारी इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र महाविद्यालय स्थिति केन्द्र या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र शिमला के दूरभाष नंबर 0177-2624612 पर भी संपर्क कर सकते हैं।