होशियारपुरः पासिंग आउट परेड का हुआ आयोजन, देखें वीडियो

होशियारपुरः पासिंग आउट परेड का हुआ आयोजन, देखें वीडियो

होशियारपुर/अनिकेत : पीआरटीसी जहानखेलां होशियारपुर में बैच नंबर 265 पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस मौके 172 कॉन्स्टेबल ने भाग लिया जिसमें 23 महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं। पासिंग आउट परेड के इस मौके पर आईपीएस गुरशरण सिंह संधू आईजी चंडीगढ़ क्राइम ने सलामी ली तथा बेस्ट कैडेट को पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस प्रदेश में अमन शांति एवं कानून बनाए रखने के लिए प्रयासरत है।  

सीआरपीएफ की तैनाती को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब कुछ दिनों के लिए रूटीन वर्क होता है, क्योंकि होला मोहल्ला भी है यह रूटीन एक्सरसाइज है। पंजाब पुलिस की तरफ से गतका ट्रेनिंग पर उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग पहले भी दी जाती थी लेकिन अब इस पर विशेष फोकस किया जाएगा। जेलों में बैठे गैंगस्टर द्वारा जेल से नेटवर्क चलाए जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ कमियां हैं जिन्हें दूर किया जा रहा है ।