पंजाबः सरकारी स्कूल की 3 नाबालिग छात्राएं हुई लापता, सहमे स्कूल और गांव के लोग 

पंजाबः सरकारी स्कूल की 3 नाबालिग छात्राएं हुई लापता, सहमे स्कूल और गांव के लोग 
पंजाबः सरकारी स्कूल की 3 नाबालिग छात्राएं हुई लापता

माहिलपुर : जिलें के ब्लाक माहिलपुर के गांव बाड़ियां कलां के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की तीन नाबालिग छात्राओं के रहस्यमयी हालत में लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक नाबालिग बच्चियों के लापता होने से स्कूल व गांव के लोग सहम गए है।

गांव बाड़ियां कलां और बाड़ियां खुर्द की तीनों छात्राएं सुबह की तरह रोज की तरह स्कूल गईं और वहां से वह लापता हो गईं। स्कूल के प्रिंसीपल मनजीत सिंह ने बताया कि स्कूल की प्रार्थना सभा के बाद जब तीनों छात्राएं अनुपस्थित पाई गईं तो उन्होंने छात्राओं के परिजनों को फोन किया। परिजनों को प्रिंसीपल ने बताया कि उनकी लड़कियां समय पर घर से स्कूल गई थीं लेकिन लड़कियां स्कूल नहीं पहुंचीं और रहस्यमयी हालत में लापता हो गईं।

घर से निकलते वक्त बच्चियां अपने आधार कार्ड भी साथ ले गईं थी। छात्राओं के लापता होने से माता-पिता बहुत परेशान हैं और उन्होंने पुलिस से उनकी बेटियों को तुरंत खोजने का आग्रह किया है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। चाबेवाल थाने की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।