राजकीय उत्कृष्ट  कॉलेज के बी.वॉक.  छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन

राजकीय उत्कृष्ट  कॉलेज के बी.वॉक.  छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन

ऊना/सुशील पंडित : राजकीय उत्कृष्ट  कॉलेज ऊना के बी.वॉक. विभाग के रिटेल मैनेजमेंट फाइनल सेमेस्टर के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन दिनांक 20 अप्रैल से 30 मई, 2023 के बीच किया गया।  इस कोर्स के समन्वयक सहायक प्रोफेसर संजय शर्मा ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में इस दौरान पांच कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें रिटेल मैनेजमेंट कोर्स में पढ़ने वाले कुल 19 छात्रों में से 17 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से 16 छात्रों का चयन विभिन्न कम्पनियों में हुआ है। चयनित होने वाले छात्रों में पांच छात्र नॉटिका, तीन छात्र मैंगो, पांच छात्र कैप्शन, एक छात्र जैक एंड जोंस, एक छात्र वेरामोडा, एक छात्र रेड टेप कम्पनी में तथा एक छात्र का चयन हायर स्टडी के लिए कनाडा के निआग्रा  कॉलेज में हुआ है। महाविद्यालय के वोकेशनल विभाग और छात्रों की इस उपलब्धि पर कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर दर्शन धीमान ने बी.वॉक. विभाग,  ट्रेनिंग सर्विस प्रोवाइडर ओरियन एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड की कोऑर्डिनेटर भुवनेश्वरी चौहान, वोकेशनल ट्रेनर गौरव सांख्यान तथा चयनित होने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही इस कैंपस ड्राइव में आने वाली कंपनियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।