पंजाबः पुलिस कर्मी के लिए 2 लाख रुपए रिश्वत लेता व्यक्ति काबू

पंजाबः पुलिस कर्मी के लिए 2 लाख रुपए रिश्वत लेता व्यक्ति काबू

गुरदासपुरः पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जिला गुरदासपुर के गांधी चौक बटाला में जिम सप्लीमेंट की दुकान चलाने वाले अमन नाम के एक व्यक्ति को एक पुलिस जवान की खातिर 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। इस मामले में आरोपी सिपाही की पहचान मोहित बेदी के रूप में हुई है, जो बटाला की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम में तैनात है। विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायतकर्ता महिला ने ब्यूरो दफ्तर पहुंचकर आरोप लगाया कि एसटीएफ बटाला पुलिस की टीम ने सोमवार को उक्त जिम में छापेमारी कर उसके पति को जिम से गिरफ्तार कर लिया।

शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि एसटीएफ टीम ने उसके घर की भी बारीकी से तलाशी ली, लेकिन कोई भी नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ। महिला का आरोप है कि उसके पति को गिरफ्तार करने का कारण पूछने पर सिपाही मोहित ने उसे उक्त दुकानदार अमन से मिलने को कहा, जो उसके पति का दोस्त भी है, ताकि उसके पति को बिना किसी अपराधिक मुकद्दमा दर्ज किए रिहा करवाया जा सके। शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि उक्त दुकानदार अमन ने उसे 10 लाख रुपये की रिश्वत की व्यवस्था करने और 2 लाख रुपये पुलिसकर्मी मोहित को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में देने के लिए कहा।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो ने जाल बिछाकर दुकानदार अमन को 2 सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। इस संबंध में विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।