जालंधर से टिकट मिलते विधायकों के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे पूर्व सीएम चन्नी

जालंधर से टिकट मिलते विधायकों के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे पूर्व सीएम चन्नी

जालंधर, ENS: कांग्रेस हाईकमान ने बीते दिन 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। वहीं जालंधर से पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट दे दी गई है। वहीं जालंधर से टिकट मिलने के बाद चन्नी आज विधायकों के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे। इस दौरान चन्नी के साथ विधायक सुखविंदर कोटली, लाडी शेरोवालियां, पूर्व विधायक राजिंदर बेरी सहित अन्य नेता पहुंचे। जिसके बाद चन्नी श्री दुर्ग्याणा मंदिर और श्री फिर भगवान वाल्मीकि तीर्थ धाम में नतमस्तक होंगे। अब जल्द जालंधर में कांग्रेसी नेता चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।

बता दें कि चन्नी को टिकट मिलने से 9 साल तक सांसदी कर चुका स्व. संतोख सिंह चौधरी का परिवार नाराज चल रहा है। जालंधर में चन्नी की छवि एक धार्मिक नेता के तौर पर बनी हुई है। क्योंकि चन्नी ने जिला के डेरों, गुरुद्वारों और मंदिरों में जाकर लोगों लोगों से मिले। बता दें कि, जालंधर सीट से कांग्रेस आलाकमान के सामने चार प्रमुख चहरे थे। जिसमें सबसे प्रमुख चन्नी, फिर चौधरी परिवार, फिर महिंदर सिंह केपी और आखिरी में पंजाब पुलिस से रिटायर्ड एसएसपी रजिंदर सिंह थे।

टिकट न मिलने से चौधरी परिवार पहले ही नाराज चल रहा है। मगर आज सुबह गोल्डन टैंपल में चन्नी के साथ पूर्व एसएसपी रजिंदर सिंह भी नजर आए। इससे ये साफ हो गया है कि चन्नी को टिकट मिलने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। चन्नी के साथ माथा टेकने के लिए जालंधर कैंट से कांग्रेसी एमएलए परगट सिंह, आदमपुर से विधायक सुरिंदर सिंह कोटली, पूर्व विधायक लाडी शेरोवालिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत दाहिया सहित अन्य नेता पहुंचे।