जालंधरः ट्रैवल एजेंट विनय हैरी के ऑफिस में लगी आग, पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज जलकर हुए राख, देखें वीडियो 

जालंधरः ट्रैवल एजेंट विनय हैरी के ऑफिस में लगी आग, पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज जलकर हुए राख, देखें वीडियो 

25 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

जालंधर, ENS: चर्चित ट्रैवल एजेंट विनय हैरी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, विनय हैरी के ऑफिस में देर रात आग लग गई। आग लगने से दफ्तर में पड़े बच्चों के पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए। घटना का पता चलते ही विनय हैरी खुद देर रात मौके पर पहुंच गए थे। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब 25 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें

पानी के साथ साथ फॉम भी यूज की गई, फिर जाकर किसी तरह आग बुझाई जा सकी। घटना के वक्त ऑफिस में एक ही व्यक्ति मौजूद था। बताया जा रहा है कि दमकल विभाग की टीम ने सुबह पौने 4 बजे आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार, पंजाब के मशहूर ट्रैवल एजेंट विनय हैरी का जालंधर ऑफिस शहर के हजारों इमिग्रेशन ऑफिसों में सबसे लग्जरी ऑफिस था, जोकि किसी होटल से कम नहीं था। आग विनय हैरी के मेन ऑफिस में लगी थी। आग इतनी भयानक थी कि एक-एक कर सारे फ्लोर आग की चपेट में आ गए। जिसके बाद पूरे एरिया में अफरा तफरी मच गई। एजेंट विनय हैरी ने बताया कि उन्हें रविवार की रात को 11:30 बजे सारे घटनाक्रम की सूचना मिली थी।

विनय हैरी ने बताया कि घटना में उनका करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। लीडिंग फायरमैन रजिंदर सहोता की टीमें देर रात आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची थी। सहोता ने बताया कि रात करीब 11.40 बजे उन्हें सूचना दी गई थी कि एक ट्रैवल एजेंट के ऑफिस में आग लग गई है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। सहोता ने बताया कि पहले तो सिर्फ दो गाड़ियां मंगाई गई थी। मगर आग बढ़ती ही जा रही है। जिसके चलते एकाएक कर मौके पर 30 से ज्यादा पानी की गाड़ियां पहुंची। सहोता ने बताया कि हमारे 30 से ज्यादा फायर कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए थे।