दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे सहित पांच काबू

दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे सहित पांच काबू

10.61 ग्राम चिट्टा पकड़ा

ऊना/ सुशील पंडित : जिला पुलिस नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं इसी कड़ी में दो विभिन्न मामलों में चिट्टे सहित पांच युवकों को पकड़ा गया है। पहले मामले में एसआईयू व पुलिस के संयुक्त अभियान में हरोली क्षेत्र के अंतर्गत आते गांव पंडोगा में चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान होशियारपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल आया जिस पर तीन युवक सवार थे। जो कि पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गए तथा मोटरसाइकिल सहित पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे परंतु पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली गई 5.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपित युवकों की पहचान राजन सैनी निवासी भदसाली, नवीन जसवाल निवासी सलोह तहसील हरोली जिला ऊना व दलजीत सिंह निवासी गुरु नानक देव नगर लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है।

वहीं दूसरे मामले में दो युवकों को 5. 44 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात पुलिस पार्टी माइनिंग चेकिंग हेतु गश्त पर थी। पंडोगा बाजार में पुलिस पार्टी ने देखा दो लड़के बंद दुकान के बाहर मोटरसाइकिल संख्या (एचपी 55वी-7916) लगाकर बैठे हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों युवक घबरा गए शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली गई तो 5.44 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी युवकों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपित युवकों की पहचान अमन कुमार(24) निवासी गांव डडोह तहसील गलोड जिला हमीरपुर व संदीप कुमार (33) निवासी गांव व डा टिप्पर तहसील बड़सर जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। डीएसपी हरोली मोहन रावत व थाना प्रभारी सुनील संख्यान ने चिट्टे का कारोबार करने वाले और चिट्टे का नशा करने वाले व्यक्तियों से अपील की है कि वह सुधर जाएं अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें किसी भी प्रकार का नशा करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।