PGI के एडवांस आई-सेंटर में लगी आग, एक सप्ताह में दूसरी घटना, देखें वीडियो

PGI के एडवांस आई-सेंटर में लगी आग, एक सप्ताह में दूसरी घटना, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः पीजीआई संस्थान में एक बार फिर से आग लगने का मामला सामने आया है। जहां पर सोमवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दे दी गई है। जिसके बाद करीब 5-6 फायर टैंडर मौके पर पहुंचे हैं औऱ आग बुझाने की कोशिशें कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीजीआई के एडवांस आई सेंटर में यह आग लगी है। फिलहाल, राहत और बचाव का काम जारी है और अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार, पीजीआई के एडवांस आई सेंटर की यह घटना है। बताया जा रहा है कि एक दम से शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरातफर मच गई। इस दौरान सेंटर में धुआं फेल गया और फिर सेंटर के शीशे तोड़ने पड़े। वहीं, मरीजों को पार्किंग एरिया में ले जाया गया। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं, किसी भी मरीज के झुलसने की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पहले, 9 और 10 अक्तूबर की मध्य रात्रि को भी पीजीआई में आग लग गई थी। 6 दिन पहले पीजीआई के नेहरू अस्पताल में भी भीषण आग लगी थी, जिसमें 400 से ज्यादा मरीजों को रेस्क्यू कर निकाला गया था। अब तक पीजीआई की जांच कमेटी उस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। इसी बीच एडवांस हाई सेंटर में आग लगी है और ऐसे में पीजीआई पर सवाल उठ रहे हैं।