किसानों ने अनिश्चितकाल के लिए रेलवे ट्रैक पर लगाया धरना

किसानों ने अनिश्चितकाल के लिए रेलवे ट्रैक पर लगाया धरना

गुरदासपुरः बटाला रेलवे स्टेशन पर किसान-मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले बटाला-पठानकोट रेलवे ट्रैक को अनिश्चितकाल के लिए जाम कर धरना दिया जा रहा है। दूसरे दिन भारी बारिश में भी धरना जारी रहा। इस दौरान संगठन के नेता सरवन सिंह पंढेर भी मौजूद रहे। ठंड और भूख से बचने के लिए किसानों ने रेलवे स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम किए हैं।

इस मौके पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और हरदीप सिंह ने कहा कि कल यानी 29 जनवरी को पूरे पंजाब में 3 घंटे तक रेल पटरी रोककर जो प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने कहा कि वह किसानों की मांगें नहीं माने जाने को लेकर केंद्र सरकार के वादे के खिलाफ था, लेकिन बटाला में जिला गुरदासपुर के किसानों की मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है। जिसमें जो 3 राष्ट्रीय राजमार्ग बनने जा रहे हैं, किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है, किसानों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।

दूसरे जिले के जो किसान धरने के दौरान शहीद हुए थे, उनके परिवारों को अब तक ना ही मुआवजा और ना ही सरकारी नौकरी दी गई है। सरकार द्वारा जो गन्ना भुगतान की राशि 15 दिन में दी जानी थी, उस बात को अब तक 40 दिन बीत गए है, अभी तक नहीं दी गई। सरकार ने गन्ने की सरकारी दर 380 रुपये प्रति क्विंटल रखी गई है, उसमें से 330 रुपये गन्ना मिल को भुगतान करना होत है और शेष 50 रुपये सरकार को देना है, वे अभी तक उन्हें नहीं मिले हैं।

किसानों ने कहा कि हमारी मांग है कि 380 रुपये का गन्ना भुगतान एक साथ मिले। इन सभी मांगों को लेकर हमने बटाला पठानकोट रेलवे ट्रैक को बटाला स्टेशन पर जाम कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी भी चर्चा करने पहुंचे थे, उन्होंने आश्वासन दिया कि वे चंडीगढ़ में सरकार के साथ इन मांगों पर चर्चा करेंगे और समाधान निकालेंगे और जब तक इन मांगों को हल नहीं किया जाता है, तब तक इस रेलवे ट्रैक को बंद रखा जाएगा।