पंजाबः नहीं थमा विवाद, पूर्व DGP ने नोटिस' के जवाब में घेरी सरकार

पंजाबः नहीं थमा विवाद, पूर्व DGP ने नोटिस' के जवाब में घेरी सरकार
पंजाबः नहीं थमा विवाद, पूर्व DGP ने नोटिस' के जवाब में घेरी सरकार

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व डीजीपी वीके भावरा ने राज्‍य सरकार के बीच विवाद बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पूर्व डीजीपी भावरा ने राज्‍य सरकार द्वारा जारी नोटिस का जवाब दे दिया है। भावरा ने अपने जवाब में कई सवाल उठाए हैं। इससे भावरा और भगवंत मान सरकार के बीच विवाद बढ़ने की संभावना नजर आ रही है।  पूर्व डीजीपी और पंजाब पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन वीरेश कुमार भावरा ने गृह विभाग की ओर से  जारी किए गए नोटिस का जवाब भेज दिया।

अपने जवाब में उन्होंने सरकार से कई सवाल कर दिए हैं जिससे लगता है कि डीजीपी के पद को लेकर सरकार और उनके बीच का विवाद अभी नहीं थमेगा। सरकार के नोटिस का जोरदार जवाब देते हुए उन्होंने दो दर्जन से ज्यादा काउंटर सवाल किए हैं। गौरतलब है कि वीरेश कुमार भावरा जो दो महीने पहले छुट्टी पर चले गए थे के लौटने से पूर्व सरकार ने उन्हें अपनी छुट्टी बढ़ाने का कहा था। लेकिन ऐसा करने से भावरा ने मना कर दिया। पंजाब सरकार ने उन पर दबाव बनाने के लिए सिद्दू मूसेवाला की सुरक्षा को ना बढ़ाने और इंटेलिजेंस विभाग पर हुए हमले को लेकर उन्हें नोटिस जारी कर दिया। 

वीके भावड़ा के दो महीने की छुट्टी पर जाने के चलते राज्य सरकार ने उनकी जगह गौरव यादव को कार्यकारी डीजीपी बना दिया और सरकार उन्हें ही इस पद पर बरकरार रखना चाहती थी। नियमों के अनुसार डीजीपी को दो साल से पहले हटाया नहीं जा सकता है। लेकिन, सरकार ने ऐसा कर दिया और वीके भावरा को पंजाब पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में चेयरमैन लगा दिया। ऐसा लग रहा था कि विवाद अब खत्म हो गया है। अब वीके भावरा ने गृह विभाग की ओर से उन्हें जारी किए गए नोटिस का जवाब देकर इस विवाद को फिर से हवा दे दी है ।