उद्यमियों व सामाजिक संगठनों ने सराहे बददी व हरियाणा के युवकों का प्रयास

उद्यमियों व सामाजिक संगठनों ने सराहे बददी व हरियाणा के युवकों का प्रयास
जब सरकारों ने साथ नहीं दिया तो युवाओं ने आपसी समन्वय बनाकर जीता लोगों का दिल

बिना जाम लगे अस्थाई पुल से पांच हजार से ज्यादा वाहन क्रास करवाए

पुलिस प्रशासन ने हाथ खडे किए तो हिमाचल-हरियाणा के युवाओं ने संभाला ट्रैफिक
शान से गुजरी परिवहन निगम व सी.टी.यू की बसें व एंबूलेंसें
बददी/सचिन बैंसल: तीन दिन से बददी के ग्रामीणों द्वारा बनाए गए बाल्द पुल के अस्थाई मार्ग पर पुलिस प्रशासन द्वारा अनसेफ बताकर मुंह फेर लेने के बाद हिमाचल व युवाओं ने संगठित होकर 10 हजार से ज्यादा वाहनों का आवागमन करवाया। गौरतलब है कि तीन दिन पहले बददी के ग्रामीणों ने लोगों की सुविधा हेतू एक अस्थाई पुल बनाया था जिससे बरोटीवाला मार्ग का ट्रैफिक बोझ बहुत कम हुआ था। पुलिस प्रशासन ने इस अस्थाई पुल को अनसेफ बताकर यहां पर ट्रैफिक नियंत्रण बल देने से साफ इंकार कर दिया था कि अगर कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार था। इसके बाद हिमाचल, हरियाणा के युवाओं ने मिलकर ट्रैफिक नियंत्रण का जिम्मा उठाया और वन वे होने के कारण भी एक मिनट भी जाम नहीं लगने दिया। वहां पर सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक लेकर युवाओं ने आपसी संवाद व समन्वय बनाकर सामाजिक जिम्मेदारी समझ कर डयूटियां दी और लोगों की सेवा में दिन बिताया। युवा अपने आप ही बिना कहे ट्रैफिक संचालन करते रहे और उन्होने पुलिस के जवानों की कमी नहीं खलने दी। पुलिस प्रशासन द्वारा इस रास्ते पर सुरक्षा न देने के बाद इस रास्ते का सबसे ज्यादा उपयोग भी सरकारी वाहनों व जीवन रक्षक वाहनों ने किया और ट्रैफिक संभाल रहे युवाओं का आभार जताया। इस रुट से हिमाचल पथ परिवहन निगम, सीटीयू की बसें तो बेधडक निकली ही साथ में चिकित्सक वाहनों के अलावा एंबूलेंस भी तेजी से निकली। तीन से चार एंबूलेंस मरीजों को लेकर आई तो उनको विशेष तौर पर ट्रैफिक रोक कर निकलवाया गया और लोग हैरान रह गए कि ट्रैफिक पुलिस नहीं मानो कोई प्रोफेशनल एजेंसी संभाल रही हो। डा मुकेश मल्होत्रा, सलिल तलवार, सुमित सिंगला, हरिओम योगा सोसाईटी के चेयरमैन डा श्रीकांत शर्मा, कुलवीर आर्य, हर्ष, अशोक शर्मा, राजेश वर्मा लोदीमाजा, पंकज खन्ना, विचित्र सिंह पटियाल, राम प्रकाश रनोट, संदीप चौधरी, ममता पांचाल, रिशू सिंगला, बीबीएन उद्योग संघ के दिनेश जैन, गत्ता उद्योग संघ के हेमराज चौधरी, दवा उद्योग संघ के प्रधान राजेश गुप्ता, संजय शर्मा, सतीश सिंगला, लघु उद्योग संघ हरिओम सिंह ठाकुर ने युवाओं के इस प्रयास की कंठमुक्त सराहना की और कहा कि इससे बददी बरोटीवाला में जाम से गहरी निजात मिली है। शनिवार वीकेंड होने के कारण इस दिन वााहनों का भारी हजूम था लेकिन युवाओं की मेहनत से जाम से बच गए।

इन युवाओं का रहा योगदान-
सैंकेंड सैटरडे पर भारी वाहन भीड को नियंत्रित करने में नवांनगर के जस्सी चौधरी, नगर परिषद प्रधान तरसेम लाल चौधरी, दिनेश जैन, पार्षद मोहन लाल चौधरी बददी, पंकज शर्मा, प्रदीप शर्मा वार्ड 2 बददी, सतपाल सिंह वार्ड-3, महेश कुमार, मोहन लाल कुंडलस, संजीव कुंंडलस, कुलवंत सिंह चौधरी, बिंदर सफाई कंपनी, नगर परिषद सफाई कर्मचारी संघ, मक्खन सिंह चौधरी सहित कई युवाओं का योगदान अविस्मरणीय रहा।