शिक्षा सुधार समिति ईसपुर ने जरूरतमंदों को बांटे 150 शूज 

शिक्षा सुधार समिति ईसपुर ने जरूरतमंदों को बांटे 150 शूज 

समिति के 52 अध्यापक निखार रहे स्टूडेंट्स का भविष्य 

 ऊना/ सुशील पंडित :शिक्षा सुधार समिति ईसपुर की ओर से शिव मंदिर नोन में जरूरतमंद स्टूडेंट्स को 150 शूज निशुल्क भेंट किए  है।समिति ने कड़क सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए  व सामाजिक सरोकारों को अपनाते हुए  ठंड से जूझ से छात्रों को शूज भेंट करके पुण्य कमाया है। कार्यक्रम में 13 पाठशालाओं के स्टूडेंट्स को शिक्षा सुधार समिति के माध्यम से  शूज दिए गए । ताकि छात्र ठंड से निजात पा सकें। इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी विशाल पाठक ने शिक्षा सुधार समिति के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा प्रयासों की सराहना की । ओर समिति टीचरो को भविष्य में भी कड़ी मेहनत कर बच्चों को  गुणवत्ता शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया। 

महासचिव सुच्चा सिंह कंग समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र किए जा रहे कार्यों को गिनवाया। इस अवसर पर  समाजसेवी के जे भारद्वाज, बी डी सी  सदस्य मीना कुमारी, प्रवीण, पूनम, वंदना,  रीता, परमजीत, बलबीर समेत समिति अध्यापक उपस्थित रहे। सुच्चा सिंह कंग ने बताया कि समिति के 52 टीचर कम अध्यापकों वाले सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।समिति का अपना कार्यालय है और  समिति पिछले 6 साल से लड़कियों को कंप्यूटर और लैपटॉप की तकनीकी शिक्षा दे रही है। समिति की ओर से इस  सेंटर में 10 कंप्यूटर व दो लैपटॉप भी रखे गए है ।बही कंप्यूटर शिक्षिका को भी अपने खर्चे पर रखा गया है। इस सेंटर में कोई भी किसी भी वर्ग की लड़कियां शिक्षा ग्रहण कर सकती है। अब तक  350 लडकियां  इस तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर चुकी है।