पंजाबः इस इलाके में चलेगी क्लिनिक ऑन व्हील्स बस, देखें वीडियो 

पंजाबः इस इलाके में चलेगी क्लिनिक ऑन व्हील्स बस, देखें वीडियो 

लुधियानाः पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी ने क्लिनिक ऑन व्हील्स की शुरुआत की है। जिसके तहत बस उनके इलाके में जाकर लोगों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगी। इस दौरान विभिन्न प्रकार के टेस्ट और सभी प्रकार की दवाएं भी प्रदान की जाएंगी। यहां यह भी बता दें कि यह बस पहले दिन लुधियाना के जवाहर नगर इलाके में पहुंची और 150 से ज्यादा मरीजों की जांच की। इस दौरान विधायक गुरप्रीत गोगी ने इसकी प्रंशसा की।

वहीं मीडिया से बात करते हुए विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि इस बस से जहां हलके के लोगों को काफी राहत मिलेगी, वहीं कई लोग 2 से 3 किलोमीटर दूर मोहल्ला क्लीनिक जाने से कतराते हैं, उसी के अनुरूप यह प्रत्येक मोहल्ला में ऑन व्हील्स लॉन्च की गई है। जिसके तहत हर तरह की जांच और दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि उनका वह सपना पूरा हो गया है जिसके तहत वह हर विधानसभा क्षेत्र में ऐसी बस चलाने की मांग करते थे। वहीं उन्होंने विरोधियों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर भी निशाना साधा। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि इस क्लिनिक बस से लोगों को काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें मुफ्त में दवाइयां मिलीं और इसके लिए वे सरकार को धन्यवाद देते हैं।