ऊना सुपर 50 प्रवेश परीक्षा 5 जून को

ऊना सुपर 50 प्रवेश परीक्षा 5 जून को

इस बार जेईई व नीट के साथ-साथ क्लैट की भी मिलेगी निः शुल्क कोचिंग 

ऊना/सुशील पंडित: जिला प्रशासन की अभिनव पहल ऊना सुपर 50 के सत्र 2022-24 के लिए प्रवेश परीक्षा 5 जून को ऊना जिला के 13 विद्यालयों में आयोजित की जाएगी। इस बारे जानकारी देते हुए डाईट देहलां के प्रधानाचार्य देवेंद्र चैहान ने बताया कि यह परीक्षा रावमापा अंब, चुरूडू, थानाकलां, धुंधला, बसाल, बसदेहड़ा, धमांदरी, अंबेहड़ा, मुबारिकपुर, घनारी, बढे़ड़ा राजपूता, सलोह व पालकवाह में करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ऊना सुपर 50 के तहत बच्चों को दो साल तक जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निः शुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि ऊना सुपर 50 योजना के तहत इस वर्ष काॅमन लाॅ एडमिशन टैस्ट को भी शामिल किया गया है।