वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर गिरी बिजली, देखें चौंकाने वाला वीडियो

हॉलीवुड की मॉरवेल फिल्मों के सुपर हीरो थॉर से हम सब परिचित है और दुनिया में मॉरवेल फिल्मों के कईं फैन हैं। खास तौर पर बच्चों को तो यह फिल्में काफी पसंद हैं। तूफान का देवता थॉर जब आसमान से धरती पर उतरता है और जिस प्रकार से बिजली कड़कती है, यह देखने में काफी रोमांचक होता है ।

फिल्मों में तो यह नजारा देख लोग दांतो तले उंगली दबा लेते हैं लेकिन कुछ ऐसा ही नजारा हाल ही में शाम के समय न्यूयॉर्क सिटी में देखने को मिला। न्यूयॉर्क के वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर ऐसी ही बिजली गिरती दिखाई दी, जिसने सभी को काफी हैरान कर दिया।

अर्थ कैम ने आसमान से कड़कने वाली इस चमकती बिजली की फुटेज को अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया। इस वीडियो को देखने के बाद से न्यूयॉर्क ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोग हैरान हो रहे हैं। वीडियो को लेकर लोगों के मन में कईं सवाल उठ रहे हैं। हर कोई यही बात कर रहा है कि क्या उस रात न्यूयॉर्क शहर में वाकई में तूफान का देवता थॉर उतरा था!

बता दें कि यह बिजली इसी सप्ताह में न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में करीब सात बजे गिरी। आसमान में तेज गड़गड़ाहट हुई जिसके बाद यह बिजली मैनहट्टन के वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर गिरी। जिस वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर यह बिजली गिरी, वह शहर की सबसे ऊंची इमारतों में से एक है। यह 104 मंजिला इमारत है जिसे 2014 में खोला गया था। ऐसी ऊंची इमरातों को विशेष तकनीक से बनाया जाता है और शायद यही कारण रहा कि ईमारत को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा। एनबीसी न्यूयॉर्क द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद न्यूयॉर्क में एक बड़े तूफान की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि बीते दिनों ऐसा ही एक नजारा ब्राजील की ऐतिहासिक यीशु प्रतिमा पर भी देखने को मिला था।