जेलकर्मियों ने जिंदा शख्स को फ्रीजर में किया बंद, मौत

जेलकर्मियों ने जिंदा शख्स को फ्रीजर में किया बंद, मौत

नई दिल्लीः दुनिया भर की कई ऐसी जेलें हैं जो अपनी खूंखार बर्बरता के लिए फेमस हैं। इसी में से एक है अमेरिका की अलबामा जेल, इस जेल से आए दिन कई ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं जिसमें मौत के तरीकों को सुनकर ही इंसान की रूह कांप जाती है। इसी कड़ी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जब एक इंसान को फ्रीजर में बंद कर दिया गया और उसकी मौत हो गई।

दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक हत्‍या के आरोपी एंथनी मिशेल नामक शख्स को इस जेल में बंद किया गया था। उस पर यह भी आरोप है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। पुलिस ने दो हफ्ते पहले ही उसे गिरफ्तार किया था। उसे जेल लाया गया और अचानक उसकी मौत की खबर सामने आई। जब उसकी मौत के बारे में खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

आरोप है कि जेल‍कर्मियों ने शख्स की पिटाई की थी और फिर उसे घसीटते हुए ले जाकर फ्रीजर में बंद कर दिया गया था। इतना ही नहीं जांच में यह भी पाया गया कि जेलकर्मियों ने उसे सजा देने के लिए फ्रीजर में डाल दिया। कई घंटों के बाद में जब फ्रीजर को खोला गया तो उसकी बॉडी बर्फ की तरह जम चुकी थी।

जांच में यह बात भी सामने आई है कि जब उसको फ्रीजर से निकाला गया तो उसके हाथ की नाड़ी चल रही थी। उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने कह दिया कि इसकी मौत हो चुकी है। शख्स के परिजनों का जेलकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने यह सब जानबूझकर किया है। जब जेल के सीसीटीवी फुटेज से सारी कहानी सामने आई तब जाकर परिजनों को सारी बात पता चली है।