भूकंप के झटकों से हिली धरती 

भूकंप के झटकों से हिली धरती 

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार दोपहर 12:22 बजे 3.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप के इस झटके से जम्मू का डोडा थर्रा गया। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले दी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि यह डोडा में जमीन के नीचे पांच किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।  इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। जैसे ही लोगों को धरती के हिलने का एहसास हुआ, वे तुरंत अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। जम्मू कश्मीर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के बाद लोग सड़कों के बाहर खड़े नजर आए।

अमूमन एक भूकंप के बाद उसका आफ्टर शॉक यानि दूसरा झटका भी आता है, जिसके डर से लोग बाहर निकल आए थे। जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के पहले बुधवार तड़के लॉयल्टी आइलैंड्स पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारतीय समयानुसार सुबह 3 बजकर 34 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई। न्यू कैलेडोनिया के हिस्से लॉयल्टी आइलैंड्स के साउथईस्ट में इस भूकंप के बाद भारत के जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी धरती कांपी।