ऊना में ईडी की रेड, खनन माफ‍िया से जुड़ा मामला, बरारी में भी दी दबिश

ऊना में ईडी की रेड, खनन माफ‍िया से जुड़ा मामला, बरारी में भी दी दबिश
ऊना/सुशील पंडित :  ईडी की टीम ने हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में आज सुबह ही दबिश दी। आज सुबह करीब आठ बजे ग्राम पंचायत चढ़तगढ़ के एक कारोबारी व पंजाब के बरारी में एक साथ ईडी ने एक साथ रेड की। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों व्‍यक्ति ऊना में ओपन लीज लेकर खनन करते हैं। पंजाब के व्‍यक्ति की लीज ऊना के खानपुर में है तो दूसरा व्‍यक्ति चढ़तगढ़ में किसी के साथ पार्टनरशिप में काम करता है। ईडी की टीम ने करीब आठ बजे दोनों जगह पर संयुक्त रेड की है और अभी तक जांच चल  रही है। स्थानीय प्रशासन और मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी नही दी जा रही। लेकिन शुरुआती जांच में यह मामला खनन माफिया से जुड़ा बताया जा रहा है।

 चढ़तगढ़ निवासी विशाल वार्ड नंबर 3 के घर पर ईडी की कार्रवाई जारी है। परंतु किसी तरह की वरामदगी की सूचना प्राप्त नहीं हो पाई है। जिला ऊना में बड़े पैमाने पर खनन माफि‍या सक्रिय है। एनजीटी भी यहां खनन को लेकर कारवाई कर चुका है। चढ़तगढ़ स्थित एक घर में हुई छापेमारी के दौरान स्थानीय ग्राम पंचायत भी मौजूद रही।  पंचायत के उपप्रधान भूषण दत्त भारद्वाज ने बताया कि उनके गाँव में स्थित एक घर में ईडी की टीम पहुंची जो अभी तक घर के अंदर ही जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल ईडी की टीम के हाथ क्या लगा, इस बारे उन्हें भी कोई जानकारी नहीं है।