दून ब्लाक कांग्रेस स्व राजीव गांधी को किया याद

दून ब्लाक कांग्रेस स्व राजीव गांधी को किया याद

दून ब्लाक ने पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया
बरोटीवाला/सचिन बैंसल: दून ब्लाक कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि बद्दी के वार्ड नं 7 में दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया। वहीं पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि कुछ लोग  जमीन पर राज करते हैं और कु्छ लोग दिलों पर।

स्व. राजीव गांधी ऐसा नेता थे जिन्होंने जमीन पर ही नहीं, बल्कि दिलों पर भी हुकूमत की। वे भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हमारे दिलों में आज भी जिंदा हैं। राजीव गांधी के बलिदान को न देश भूला है और न ही कभी भूल पाएगा, उनमें देश को आगे बढ़ाने की दृढ़ढ़ इच्छाशक्ति थी। राजीव गांधी ने उन्नीसवीं सदी में इक्कीसवीं सदी के भारत का सपना देखा था। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की। जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल हैं।इस मौके पर मदन लाल चौधरी, पार्षद तरसेम चौधरी, मलूक चंद, कुलतार मेहता, संजीव कुंडल्स, भाग चंद शर्मा, प्रदीप टीनू, राम रतन, जय चंद, बल्ली, संजीव चोपड़ा, रधुवीर, हैप्पी, सर्वजीत सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।