झाड़माजरी में सम्पन्न हुई राष्टी्य मजदूर कांग्रेस महासंघ की जिला स्तरीय बैठक

झाड़माजरी में सम्पन्न हुई राष्टी्य मजदूर कांग्रेस महासंघ की जिला स्तरीय बैठक

बद्दी/ सचिन बैंसल: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस महासंघ इंटक की बैठक झाड़माजरी में इंटक के जिला अध्यक्ष गगनदीप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य चड्डा, महामंत्री हरबंस राणा विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में जिला सोलन में इंटक की जिला व ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणियों के गठन को लेकर रणनीति तैयार की गई। जिला अध्यक्ष गगनदीप ने कहा कि इंटक जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्रों में जाकर कामगारों की समस्याओं के निवारण हेतु खुले दरवार लगाएगी व कामगारों को आ रही समस्याओं को सीधे श्रम विभाग व सरकार तक पहूंचाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में कामगारों को ई.एस.आई., पी.एफ. , ठेकेदार प्रथा, मिनिमम वेज व समय पर वेतन न मिलने संबधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। परन्तु उनके निवारण हेतु श्रम विभाग कोई जरूरी कदम नहीं उठाता । इन सभी समस्याओं केा सरकार के सम्मुख पहूंचाया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश इंटक नेताओं के नेतृत्व में युवाओं केा वोट के अधिकार के लिए जागरूक किया जाएगा ताकि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में यह लेाग अपनी जिम्मेवारी निभा सके। इस मौके पर भीम सिंह, राम सिंह, तरसेम शर्मा, हरीश, रविकुमार, हरिंद्र समेत अनेक लोग उपस्थित थे।