आपदा से हुआ दुन विधानसभा में 500 करोड़ का नुकसान

आपदा से हुआ दुन विधानसभा में 500 करोड़ का नुकसान
नदियों में माइनिंग न होती तो डूब जाता बददी - राम कुमार
युद्द स्तर पर किया जाएगा सड़को व पुलों का निर्माण कार्य
बददी/सचिन बैंसल: भारी बारिश के बाद दुन विधानसभा में हुए भारी नुकसान को देखते हुए दुन के विधायक व हिमाचल प्रदेश सरकार में सीपीएस के पद पर तैनात रामकुमार चौधरी ने बददी के एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। रामकुमार ने कहा कि इस आपदा की वजह से दुन विधानसभा क्षेत्र में लगभग 500 करोड रुपए का नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि पुल व सड़के टूट चुकी हैं। पहाड़ियां खिसक रही हैं और पहाड़ी पंचायतों के लोग घर से बेघर हो गए हैं। उन्होंने कहा वे जल्द ही मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे ओर लगभग 50 करोड रुपए की पहली किस्त दुन विधानसभा के लिए लाएंगे। उन्होंने कहा यही नहीं टूटे हुए पुलो का निर्माण शीघ्र ही किया जाएगा चाहे उसके लिए उन्हें आर्मी की मदद क्यों ना लेनी पड़े। उन्होंने कहा कि रोजाना बीबीएन क्षेत्र से लगभग 100 करोड़ रुपए कि जीएसटी की आमदनी है। इसलिए किसी भी प्रकार से बीबीएन में इंडस्ट्री को प्रभावित होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों व पुलो का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मांग की जाएगी कि हिमाचल प्रदेश की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए और उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के साथ नितिन गडकरी से  भी मिलने दिल्ली जाएंगे और हो सका तो बीबीएन इंडस्ट्री का एक समूह भी उनके साथ जाएगा। ताकि फार्मा हब को हुए नुकसान के बारे में उन्हें बताया जा सके। उ उन्होंने कहा कि अगर माइनिंग ना होती तो आज बद्दी पूरी तरह से डूब होता है ।विधायक का कहना है की नदियों में माइनिंग जरूरी है लेकिन वह एक स्तर तक ।अगर आज बद्दी की नदियों में माइनिंग ना हुई होती तो जिस रफ्तार व जिस ऊंचाई का पानी नदियों में आया है यह पूरी बद्दी को ले डूबता।
विधायक ने कहा  नेशनल हाईवे  के अधिकारियों द्वारा बना रहे नेशनल हाईवे काम शून्य  है ।उन्होंने कहा यह कार्य बिल्कुल ही बेकार कार्य किया जा रहा है। 
उन्होंने जनता से अपील की की इस आपदा की घड़ी में हिमाचल प्रदेश की समूची जनता मुख्यमंत्री राहत कोष या अन्य प्रकार से पहाड़ी क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई के लिए योगदान दे । विधायक ने कहा जल्द ही पहाड़ी क्षेत्र में घर से बेघर हुए लोगों को घर बनाने के लिए जमीन भी मुहैया करवाई जाएगी।  जब तक वह घर नहीं बना पाए उन्हें आर्टिफिशियल घर बना कर दिए जाएंगे जिसमें वह आसानी से रह सके। उन्होंने कहा कि अभी तक पहाड़ी पंचायत में हुए नुकसान को लेकर उन्होंने अपनी और से प्रत्येक परिवार को ₹10000 की नगद राशि राशन की कीटे व दवाइयां मुहैया करवाई है ।उन्होंने कहा कि पूरी दुन विधानसभा उनका परिवार है और इस आपदा की घड़ी में वह अपने परिवार के साथ खड़े हैं।
इस अवसर पर नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष तरसेम चौधरी, पार्षद सुरजीत चोधरी, मनोनीत पार्षद राहुल बसंल, कुलदीप कुमार, ज़िला कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष अच्छर पाल, बीबीएन इंटक के अध्यक्ष संजीव कुण्डलस, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दया राम रेंजर उपस्थित थे।