बाढ़ की चपेट में आई आल्टो कार

बाढ़ की चपेट में आई आल्टो कार
एक महिला बही, 2 लोग सुरक्षित
बरोटीवाला थाना प्रभारी ने पानई में न जाने की जनता से की अपील
बददी/सचिन बैंसल: बरोटीवाला के साथ लगती सेंसीवाला खड्ड में बाढ़ आने की वजह से एक ऑल्टो कार बह गई है। जिसमें कुल तीन लोग सवार थे। जिसमें की व्यक्ति और छोटी बच्ची को बचा लिया गया है जबकि महिला बाढ़ की चपेट में आ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक ताराचंद अपनी 60 वर्षीय पत्नी गीता देवी वह 3 वर्षीय पोत्री  के साथ लगभग रात्रि 12:30 बजे गुल्लरवाला से लोअर टिपरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे सेंसिवाला खड्ड के पास पहुंचे तभी खड्ड का जलस्तर बढ़ गया और उनकी आल्टो कार (HR 70-5772 ) बाढ की चपेट में आ गई। जिससे कि ताराचंद अपनी पोत्री को लेकर तो कार से बाहर निकल गए लेकिन अपनी पत्नी  गीता देवी को नहीं बचा पाए। गीता देवी पानी के बहाव के साथ बह गयी। मामले की पुष्टि करते हुए बरोटीवाला थाना प्रभारी श्यामलाल ने बताया कि रात्रि 12:30 बजे उन्हें सूचना मिली की सेंसिवाला खड्ड में एक आल्टो कार फसी है जिसमें अंदर लोग भी सवार है। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो उसे कार में से ताराचंद व  उनकी पोत्री अनन्या को बाहर निकाल दिया गया लेकिन जब तक गीता देवी पानी के बहाव में बह चुकी थी। अभी तक गीता देवी नहीं मिली है ओर पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है। बरोटीवाला थाना प्रभारी  श्यामलाल ने सभी लोगों से अपील की है कि पानी में न जाए और अपने घर रहे सुरक्षित रहें।