हिमाचल में झड़प के बाद भड़के श्रद्धालुओं का पंजाब बॉर्डर पर प्रदर्शन, देखें वीडियो

हिमाचल में झड़प के बाद भड़के श्रद्धालुओं का पंजाब बॉर्डर पर प्रदर्शन, देखें वीडियो

श्री कीरतपुर साहिब/संदीपः हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण साहिब में पंजाबी युवकों ने रात को हुड़दंग किया था। इसके बाद मंडी में पंजाबी श्रद्धालुओं को रोकने के बाद हंगामा हो गया। भड़के श्रद्धालुओं ने हिमाचल के प्रवेश द्वार गरामौडा पर जाम लगा दिया। मणिकर्ण साहिब जाने वाले पंजाबी श्रद्धालुओं ने खूब नारेबाजी की। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उनको बेवजह तंग किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं का कहना था कि उनको मंडी से पुलिस द्वारा वापस भेजा जा रहा है। उन्हें मणिकर्ण साहिब माथा टेकने जाने दिया जाए। कभी धार्मिक झंडों को लेकर तो कभी मोटरसाइकिल पटाखों के नाम पर उन्हें तंग किया जाता है। धार्मिक यात्रा के दौरान उन्हें तंग न किया जाए। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची और श्रद्धालुओं को समझाया। बाद में डीएसपी नयनादेवी विक्रांत ने श्रद्धालुओं को आश्वासन दिया। इस पर डेढ़ घंटे बाद जाम खोला गया।