जालंधर पहुंचेंगे CM मान, सुशील रिंकू के साथ इन दो जगह पर करेंगे रोड शो 

जालंधर पहुंचेंगे CM मान, सुशील रिंकू के साथ इन दो जगह पर करेंगे रोड शो 

जालंधर/वरुणः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की लोकसभा उपचुनाव पर नजरें टिकी हुई है। वह इस चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते, इसी के चलते सीएम मान लगातार जालंधर के दौरे कर रहे है। वहीं आज फिर सीएम मान जालंधर के दौरे पर है। जहां वह दो जगह पर रोड शो कर रहे हैं। सीएम मान शाम को 4 बजे पहले फिल्लौर-गोरायां के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे और उसके बाद शाम को 6 बजे उनका रोड शो आदमपुर में है। गोरायां भी भगवंत मान सुशील रिंकू को साथ लेकर रोड शो ही निकालेंगे। आदमपुर में भारतीय नेशनल हाईवे अथॉरिटी फ्लाईओवर ब्रिज का काम कर रही है।

लेकिन ब्रिज का काम ऐसे मुहूर्त में शुरू हुआ कि निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार काम छोड़ कर भाग रहे हैं। पुल निर्माण की वजह से ही वहां पर सड़क का भी निर्माण नहीं हो पा रहा है। हालत यह है कि वाहनों में सफर करने वालों को खड्डों में से सड़क ढूंढनी पड़ती है। लोग कई बार टूटी सड़क के निर्माण को लेकर सरकार, नेताओं से लेकर अधिकारियों के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला। टूटी सड़क पर धरने भी लगाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।अब लोगों ने उपचुनाव बहिष्कार का फैसला लिया है। आज मुख्यमंत्री अपने रोड शो के दौरान सड़क निर्माण को लेकर लोगों को नया आश्वासन दे सकते हैं।