जालंधर पहुंचे ब्रिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने नवदीप सिंह को लेकर किया बड़ा खुलासा, देखें Live

जालंधर पहुंचे ब्रिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने नवदीप सिंह को लेकर किया बड़ा खुलासा, देखें Live

जालंधर, ENS: ग्रीन पार्क के रहने वाले ढिल्लों भाइयों ने थाना 1 में तैनात प्रभारी नवदीप सिंह अन्य पुलिस मुलाजिमों से परेशान होकर गोइंदवाल साहिब की दरिया में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद दोनों भाइयों में से एक भाई जशनबीर की लाश मिलने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। वहीं इस मामले में आज एक बार फिर से मजीठिया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने थाना 1 के एसएचओ रहे नवदीप सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि नवदीप सिंह को या तो थाना रामामंडी, थाना 8 और थाना 1 में तैनात किया जाता रहा। उन्होंने कहा कि नवदीप पहले भी डिसमिस हो चुका है। मजीठिया का कहना हैकि वह ऑस्ट्रेलिया में गया वहां पर डिपोर्ट हो गया। उनका कहना है कि कोई विधायक उसके खिलाफ नहीं बोलता। जिसके चलते वह इन बड़े थानों में तैनात रहा। ब्रिटिश कोलंबिया स्कूल की 35 लाख की चोरी होती है।

8 लाख की रिकवरी होती है, बाकी पैसे खुर्दबुर्द हो जाती है। इस मामले में एएसआई पर कार्रवाई होती है। लेकिन एसएचओ रहे नवदीप पर कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने 15 दिनों की लाइन हाजिर कर दिया गया। लेकिन आज तक उस मामले में कोई कार्रवाई सामने नहीं आई। इस दौरान उन्होंने शराब तस्कर सोनू टैंकर के मामले के साथ संबंध के आरोप भी लगाए है। मजीठिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कई मंत्रियों के साथ नवदीप सिंह के फोटो जारी कर खुलासे किए है। उन्होंने कहा कि उक्त नेता और मंत्री इसलिए उसके साथ तस्वीरों में बर्थडे मना रहे है, क्योंकि वह नवदीप से हिस्सा लेते थे।
वहीं उन्होंने सीएम मान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मान साहिब ने एस्मा कानून तो पटवारियों पर लगा दिया।

लेकिन नवदीप को लेकर कोई जांच के लिए कमेटी नहीं बनाई गई। वहीं उन्होंने सूर्य एंक्लेव में बनी नवदीप सिंह की कोठी को लेकर खुलासा किया है। उन्होंन कहा कि नवदीप के पास सूर्य एंक्लेव में 2 करोड़ के करीब की लागत से कोठी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि नवदीप को इसलिए नहीं पकड़ा जा रहा क्योंकि नेताओं के हाथ नवदीप के साथ है। इस दौरान उन्होंने एसीपी निर्मल सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि नवदीप की ट्रांसफर करने के मामले में एसीपी शामिल रहे है। उन्होंने नवदीप के साथ एसीपी के संबंधों को लेकर कई निशाने साधे है। उन्होंने कहा कि नवदीप को फरार हुए 25 दिन हो गए है।

लेकिन उसकी फोटो सम्मानित किए जाने की अभी तक हटाई नहीं गई। उन्होंने ऐसे में उसकी फोटो क्यों नहीं अभी तक हटाई गई। उन्होंने कहा कि मैं जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल के ऊपर विश्वास करता था कि वह इंसाफ दिलवाएंगे। लेकिन उन्होंने कहा मैं अब शर्मसार हूं कि कुलदीप चहल को भी सबकुछ पता है, लेकिन पता नहीं क्यों वह नवदीप के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर चुप है। वहीं मजीठिया ने नवदीप सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने कुछ दिन पहले अपने पति के लापता होने के मामले को लेकर कहा कि पुलिस को सबकुछ पता है कि नवदीप अपनी पत्नी के टच में है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

वहीं इस मामले को लेकर ढिल्लों परिवार ने सीएम मान से गुहार लगाते हुए कहा कि आपने कहा था कि मैं किसी से रिश्वत नहीं लूंगा। उन्होंने कहा था कि रिश्वत लेने से पहले मैं जहर खाना पसंद करूंगा। इस दौरान ढिल्लों परिवार ने कहा कि क्या अब आप नवदीप और उसके साथ मिलकर रिश्वत खाने वालों को क्या जहर नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे घर में दुखा सांझा करने के लिए सभी राजनीतिक नेताओं के लोग आए, लेकिन सीएम मान और उनके नेता नहीं पहुंचे। वहीं ढिल्लों परिवार ने नवदीप की पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह झूठ बोल रही है कि उसके पति लापता है। जबकि उनके पति काफी समय से फरार चल रहा है। इस दौरान उन्होंने सीएम मान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें इस मामले में इंसाफ ना दिलवाया गया तो उन्हें मजबूर होकर सख्त एक्शन लेना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि अगर आज भी कोई शर्म आप पार्टी के नेताओं में है तो वह आज प्रेस वार्ता के दौरान आप परिवार के साथ दुख सांझा करने के लिए पहुंचते है तो वह सब बातों को भुलाकर उन्हें गले लगा लेंगे। उनसे इस बात पर कोई निशाना साधा नहीं साधा जाएगा। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि सरकारें 5 साल बाद फिर बदल जाएगी। लेकिन डीजीपी गौरव यादव से अपील करते हुए कहा कि आप तो इस मामले में कोई कार्रवाई करें, नहीं तो फिर लोगों ने आपसे बाद में पूछना है कि उस दौरान जब ढिल्लों परिवार के साथ यह हादसा हुआ था तब आपने क्या कार्रवाई की थी? इस दौरान उन्होंने दोबारा डीजीपी गौरव यादव से इंसाफ दिलवाने की अपील की है।