जालंधर: मॉडल टाउन में VANAKKAM में खाना खाते बच्चों की बिगड़ी तबीयत, रेस्टोरेंट मालिक ने पत्रकारों पर चढ़ाई कार

जालंधर: मॉडल टाउन में VANAKKAM में खाना खाते बच्चों की बिगड़ी तबीयत, रेस्टोरेंट मालिक ने पत्रकारों पर चढ़ाई कार

जालंधर (वरुण)। महानगर के पॉश एरिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। मॉडल टाउन में स्थित VANAKKAM रेस्टॉरेंट में अमित भगत परिवार सहित खाना खाने आए थे। खाना खाने के दौरान उनके पुत्र विजवल सहित दो बच्चों की अचानक पेट में दर्द होने लगा। पिता ने बताया कि पुत्र की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण वह घबरा गए। परिवार वालों ने खाने में कमी का कारण बताते हुए रेस्टॉरेंट के प्रबंधकों पर आरोप लगाया। 

वहीं दूसरी ओर प्रबंधकों में यासिर व गुरमिंदर सिद्धू ने बंद हाल में ऑक्सीजन की कमी को कारण बताया। परिवार वालों ने बच्चे की हालत खराब होते देखते हुए बच्चे को निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाने ले गए हैं। वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेस्टॉरेंट के मालिक के द्वारा हंगामा होने के बाद मौक़े पर कवरेज करने पहुँचे पत्रकारों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी, पत्रकार सड़क पर गिर गए ओर रेस्टोरेन्ट मालिक में गाड़ी उनकी टांगों के ऊपर से निकाल दी, गंभीर हालत में दो पत्रकारों को निजी अस्पताल भर्ती करवाया गया है, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई है बताया जा रहा है कि एक पत्रकार का मोबाइल भी रेस्टोरेन्ट मालिक में छीन लिया जो गाड़ी में अपने साथ ले गया।