जालंधर: सीआईए स्टाफ ने 2 नशा तस्करों से 200 किलो चूरापोस्त की बरामद

आरोपी जम्मू-कश्मीर से लाकर पंजाब के अलग-अलग जिलों में करते थे सप्लाई

जालंधर: सीआईए स्टाफ ने 2 नशा तस्करों से 200 किलो चूरापोस्त की बरामद
जालंधर देहातः सीआईए स्टाफ ने 2 नशा तस्करों 200 किलो चूरापोस्त की बरामद

जालंधर: जालंधर देहात पुलिस ने पंजाब सरकार की ओर से नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत 2 नशा तस्करों को काबू किया है। पुलिस ने तस्करों ने 200 किलो चूरा पोस्त बरामद की है। इसकी जानकारी देते हुए जालंधर इन्वेस्टिगेशन देहात अधिकारी स्वप्न शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान 17-06-2022 को विशेष मुखबिर के कहने पर ट्रक नंबर आरजे-13-जीवी-3898 गिद्दर पिंडी पुल के पास से ट्रक की तालाशी ली गई।

ट्रक चालक आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ ​​लाखा पुत्र इंदर सिंह निवासी ग्राम वजोके थाना मखू जिला फरोजपुर और ट्रक नं. आरजे31-जीए-3022 चालक बरकत मसीह उर्फ ​​बिट्टू पुत्र दरबारा मसीह वासी मल्लन वाला मोर ढक बस्ती थाना मखू जिला फिरोजपुर के रहने वाले है।

पुलिस ने आरोपी को काबू करके ट्रक नं.आरजे-13-जीवी-3898 में से 100 किलो चूरा पोस्त और ट्रक नं.आरजे 31-जीए-3022 में से 100 किलो चूरा पोस्त बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि वह चूरा पोस्त जम्मू कश्मीर से लेकर आते है और पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते है। पुलिस ने दोषियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है।