बड़ी खबर : पंजाबी गायक मनकीरत औलख को NIA ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रोका

बड़ी खबर : पंजाबी गायक मनकीरत औलख को NIA ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रोका

चंडीगढ़/प्रवेश: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पंजाबी गायक मनकीरत औलख पर शिकंजा कस दिया है। टीम ने शुक्रवार को उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दुबई जाने से रोक दिया। सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम ने कहा कि उनके खिलाफ मामले की जांच चल रही है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक वह विदेश नहीं जा सकेंगे। इसके बाद वह अपने घर वापस चले गए।

सूत्रों से पता चला है कि मनकीरत औलख अपने दो साथियों समेत शुक्रवार को दुबई शो करने जा रहे थे। इसकी सूचना एनआईए की टीम को पहले ही थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे उनकी दुबई की फ्लाइट थी। ऐसे में एनआईए की टीम एयरपोर्ट पर पहुंची। जैसे ही औलख वहां पर पहुंचे तो एनआईए की टीम ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद उनसे वहीं पर कुछ पूछताछ की गई। साथ ही उन्हें बताया गया कि वह इस तरह विदेश नहीं जा सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि उनके पासपोर्ट समेत कुछ दस्तावेज भी एनआईए की टीम ने अपने कब्जे में लिए हैं। इससे पहले भी एनआईए की टीम उन्हें दिल्ली बुलाकर पूछताछ कर चुकी है। हालांकि मनकीरत औलख शुरू से साफ कर चुके है कि उनका सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है।